ISSF Shooting World Cup in Bhopal: मध्य प्रदेश को पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup) की मेजबानी मिली है. अगले साल मार्च में प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में यह आयोजन होगा और इसमें दुनिया भर के शूटर भाग लेंगे. इस इवेंट में राइफल और पिस्टल की प्रतियोगिताएं होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, "हम सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल और पिस्टल) की मेजबानी हर्ष, आनंद और गर्व का विषय है. मुझे विश्वास है कि खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा जी के नेतृत्व में इसका सफल आयोजन कर मध्य प्रदेश एक नया गौरवशाली इतिहास रचेगा. सभी प्रदेशवासियों को बधाई!"


राइफल और पिस्टल खेल स्पर्धाएं 
खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भोपाल के शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेन्स में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग का आयोजन कराने का फैसला लिया है. इसमें राइफल और पिस्टल खेल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. दोनों ही खेलों में पांच-पांच इवेंट होंगे. इस दौरान 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के मुकाबले खेले जाएंगे.






MP के गरबा पंडालों में अब पहचान पत्र जरूरी, शिवराज की मंत्री ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप


नजर आएंगे पूरी दुनिया के शूटर्स
शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन 20 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगा, जिसमें पूरी दुनिया के शूटर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे. यहां बता दें कि पिछले साल नवंबर में गौरे गांव स्थित इस शूटिंग अकादमी में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.इसके बाद से खेल विभाग ने यहां शॉटगन का एशिया कप और वर्ल्ड कप आयोजित करने के लिए आईएसएसएफ को आवेदन किया था. इसके बाद आईएसएसएफ ने अगले साल के इवेंट कैलेंडर में मप्र को राइफल और पिस्टल की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर दिया है.


Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 'बम' को लेकर मजाक करना एक परिवार को पड़ा महंगा, छूट गई फ्लाइट