MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैंक मैनेजर के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़ित के मामा ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भांजे का अपहरण किया और अपनी ही बहन से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर आरोपी मामा अपने ही भांजे को मरा समझकर जंगल में फेंका गया था. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण हो गया था. 


अपहरणकर्ताओं ने बैंक मैनेजर की मां को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं मिलने पर आरोपी उसे जंगल में मरा समझकर फेंक गए थे. पुलिस ने बैंककर्मी को जंगल से बरामद किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक दिन बाद ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बैंककर्मी के मामा अनुपम दास ने अपने दो दोस्त हंसरात और आदित्य के साथ मिलकर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी मामा ने अपनी ही बहन से इस मामले में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फोन आने पर पीड़ित बैंककर्मी की मां एमपी नगर थाने जा पहुंच गई थी और पुलिस को पूरी घटना बताई. इस मामले में पुलिस अलर्ट हुई और पीड़ित को जंगल से बेहोशी की हालत में बरामद किया. पीड़ित के होश आने पर उसने पुलिस को अपने ही मामा अनुपम दास का नाम बताया. जिस पर पुलिस ने उसे और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


MP Politics: जमीन से दूर ट्विटर पर बेरोजगारों का दर्द बांट रही कांग्रेस, नेता बोले- अंधेर नगरी, मामा राजा!


पीड़ित की मां के साथ पहुंचे थाने
इस मामले में अपहृत हुए बैंक मैनेजर के साथ आरोपी मामा के परिजन भी थाने पहुंचे, ताकि पुलिस को किसी तरह का शक न हो. हालांकि पुलिस ने मामले में पर्दाफाश कर दिया है. पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है. एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.