Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के गेट के बाहर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक अपने दोस्त के साथ उसके भाई की पैरोल खत्म होने पर जेल छोडऩे आया था. जेल कैंपस से बाहर निकलते ही दूसरे गुट ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
जेल से बाहर निकलते ही हमला
एडिशनल डीसीपी जोन-4, मलकीत सिंह के अनुसार हत्या के केश में सतीश खरे को जेल हो चुकी है, वह एक महीने से पैरोल पर था. शुक्रवार को उसकी पैरोल खत्म होने पर विकास वर्मा, सुरेन्द्र कुशवाह, दोस्त ईशु खरे के साथ बड़े भाई सतीश को जेल छोडऩे गए थे. सतीश को जेल छोडऩे के बाद तीनों जेल कैंपस से बाहर निकले तभी बाहर गेट पर खड़े विकास नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैजल और दीपांशु सेन ने चाकू से हमला कर दिया. इस विवाद में दोनों गुट आपस में भिड़ गए.
विवाद के दौरान सुरेंद्र की जांघ में चाकू लगा, जबकि विकास वर्मा के हाथ में चाकू लगा. विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के आने से पहले ही पहुंचाया अस्पताल
जेल परिसर के बाहर हो रहे झगड़े की सूचना जेल स्टॉफ ने पुलिस को दी. इधर हमले में सुरेंद्र और विकास को उसके साथी कार से एम्स लेकर पहुंचे. विकास वर्मा को हजेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इधर गांधी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं आरोपी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैजल और दीपांशु सेन की तलाश की जा रहा है.