(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंटरनेट पर ढूंढा सुसाइड का तरीका, 4 पन्नों का लिखा नोट... भोपाल में शख्स ने नाइट्रोजन गैस सूंघकर की आत्महत्या
Bhopal Suicide News: पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ खुराना लखनऊ के रहने वाले थे और उनकी लिव-इन पार्टनर ने उन्हें दो हफ्ते पहले छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वो घर में अकेले रह रहे थे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक 32 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल सिद्धार्थ खुराना ने मंगलवार को कथित तौर पर नाइट्रोजन गैस सूंघकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार यह जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि वह डिप्रेशन का इलाज भी करा रहे थे. पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ खुराना ने अंग्रेजी में चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी असफलताओं का जिक्र किया है और कहा है कि वह इस दुखद जीवन को जीने से तंग आ चुके हैं.
सुसाइड नोट के हवाले से पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ ने आसानी से मौत के तरीके खोजने के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग के बारे में विस्तार से पढ़ा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फांसी लगाने, जहर खाने आदि के बारे में पढ़ने के बाद उन्होंने आत्महत्या के लिए नाइट्रोजन गैस को चुना, क्योंकि इससे 40 सेकंड में मौत हो जाती है.
मिसरोद थाने के इंस्पेक्टर मनीष राज भदौरिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुसाइड नोट में सिद्धार्थ खुराना ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया है, जिन्होंने जून 2020 में मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, अधिकारी ने इस बारे में विस्तार में जानकारी देने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने आगे बताया कि सूचना मिलने के बाद हम मंगलवार को सिद्धार्थ खुराना के घर गये, जो अंदर से बंद था.
गर्लफ्रेंड के जाने के बाद उठाया ये कदम
वहीं सिद्धार्थ खुराना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह शॉर्ट्स और काली टी-शर्ट पहने मृत पड़े हैं. उनके चेहरे पर एक पॉलिथीन बैग है और पास में एक नाइट्रोजन सिलेंडर है. मनीष राज भदौरिया ने कहा कि सिद्धार्थ खुराना लखनऊ के रहने वाले थे और उनकी लिव-इन पार्टनर ने उन्हें दो हफ्ते पहले उसे छोड़कर चली गई, जिसके बाद से वो घर में अकेले रह रहे थे.
पुलिस ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में काम करता था और नवंबर से घर से ही काम कर रहा था. हमारी जांच के अनुसार वह डिप्रेशन और पीठ दर्द का इलाज करा रहा था. हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हम उसकी लिव-इन पार्टनर का बयान दर्ज करेंगे. वहीं शव परिजनों को सौंप दिया गया है.