देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश में कोरोना को बढ़ने से रोकने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए 'मास्क ही है जिंदगी' अभियान शुरू किया गया है. बता दें कि राज्य के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को सभी नगरीय निकायों में 20 जनवरी से 'मास्क ही है जिन्दगी' अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ये अभियान 20 दिन चलने वाला है.


'मास्क ही है जिंदगी' से लोगों करेंगे जागरूक


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण के साथ-साथ राज्य में कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के प्रबंध किए है. ऐसे ही इस अभियान लोगों को मास्क पहनने के लिए बढ़ावा देना, उन्हें आसानी से मास्क उपलब्ध कराना और मास्क बैंक की स्थापना के अलावा मास्क पहनने के सही तरीके की जानकारी देना है.


मास्क नहीं पहनने वालों का होगा चालान


बता दें कि इस अभियान में अशासकीय संस्थाओं, संस्थाओं और युवाओं का सहयोग लिया जाएगा. इसके साथ ही व्यक्तिगत जनसंपर्क के साथ-साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी. मास्क पहनने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा और मास्क का यूज ना करने वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जाएगी. बता दें कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सलाह देकर उनका चालान भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Assembly Election News: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव


बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी ध्यान दें! शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कब से मिलेगा नियुक्ति पत्र, देखें तारीख और जानकारी