MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chouhan) इन दिनों नाराज चल रहे हैं. आज (मंगलवार) कैबिनेट की बैठक से उन्होंने दूरी बनाई. मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता ने की.


वन एवं पर्यावरण विभाग छीनने से मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराजगी लगातार दिख रही है. मंत्री नागर सिंह चौहान का वन एवं पर्यावरण विभाग कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले रामनिवास रावत को दे दिया गया है. आज उन्होंने कैबिनेट की बैठक से दूरी बनाकर नाराजगी जाहिर की.


मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. लाडली बहनों के खाते में महीने की पहली तारीख को सरकार 250 रुपये डालेगी. खाते में डाली जाने वाली राशि 1250 रुपये से अलग होगी. कैबिनेट बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को हरी झंडी मिली. पूरी कैबिनेट मोदी सरकार का बजट भाषण पूरा होने तक बैठी रही.


रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को दी सौगात


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारी बारिश से कई जिलों में बन रही विपरीत परीस्थितियों पर मंत्रियों को नजर रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व आ रहा है. मुख्यमंत्री ने पर्व पर सभी जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी बंधवाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन से पूर्व 1 तारीख को लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये की राशि डाली जाएगी. मोहन यादव सरकार ने उज्जैन और जबलपुर संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होने के बाद नई आईटी पालिसी को मंजूरी दी. 


पेड़ के नीचे, PM आवास और टपरी में चल रहीं क्लासेस... विदिशा में सरकारी स्कूल खस्ताहाल