Bhopal Minto Hall New Name: अब इस नए नाम से जाना जाएगा भोपाल का मिंटो हॉल, सीएम शिवराज ने किया एलान
Bhopal Minto Hall: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदलने का एलान कर दिया है. नए नाम की भी उन्होंने घोषणा कर दी है.
Minto Hall: मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदल दिया है. इसका एलान खुद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. अब भोपाल के मिंटो हॉल को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल के नाम से जाना जाएगा. बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के दौरान सीएम शिवराज ने इस बात का एलान किया. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में भाग लिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, "असंख्य युवाओं को संस्कारित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व बनाने वाले, भाजपा को बीज से वटवृक्ष बनाने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के नाम पर अब भोपाल का मिंटो हॉल जाना जायेगा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में भाग लिया."
असंख्य युवाओं को संस्कारित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व बनाने वाले, भाजपा को बीज से वटवृक्ष बनाने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के नाम पर अब भोपाल का मिंटो हॉल जाना जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 26, 2021
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में भाग लिया। https://t.co/tf718CnzJa https://t.co/12ytyGR5wD pic.twitter.com/e6RzrLV4Rl
बता दें कि इससे पहले भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया. रानी कमलापति भोपाल की आखिरी हिंदू रानी थीं. उन्हें देश की महान वीरांगनाओं में से माना जाता है. रानी कमलापति के नाम पर भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रखने का फैसले के पीछे रानी की वीरता और पराक्रम को ही माना गया. हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके अलावा सीएम शिवराज ये एलान कर चुके हैं कि इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन किया जाएगा.