MP Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल (Governor)मंगू भाई पटेल (Mangubhai Patel) के अभिभाषण से बजट सत्र का आगाज हुआ है. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कोरोना काल में हुए कामों का जिक्र किया. उन्होंने किसानों को मिले लाभ का जिक्र किया. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh Assembly Session) 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक चलेगा. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में वैक्सीन उपलब्ध करवाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)का जिक्र किया. इसके साथ ही राज्य सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए तमाम योजनाओं का बखान किया.


राज्यपाल ने क्या कहा
राज्यपाल ने कहा, टीकाकरण जन जागरण अभियान के साथ संचालित किया जा रहा है. 85% किशोरों को पहला डोज लगाया जा चुका है. लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के प्रति सोच को बदल कर रख दिया गया है. प्रदेश में कुपोषण 9.2 प्रतिशत से घटकर 6.8 प्रतिशत रह गया है. कम वजन के बच्चों का प्रतिशत 42 से घटकर 33 प्रतिशत रह गया है. पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए सरकार अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रख रही है. 27% आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव करवाने का संकल्प विधानसभा में लिया गया है. 


Sehore News: पनीर फैक्ट्री के मजदूरों ने किया चक्का जाम, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम


इन कामों का भी किया जिक्र
राज्यपाल ने कहा, चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों के लिए सुविधा बढ़ाई जा रही है. 1,000 से अधिक भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 14 हजार से अधिक शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है. सरकारी भर्तियों की सीमा है फिर भी मेरी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ा है. उन्होंने जनजाति गुरु दिवस का जिक्र किया. राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि इस बार प्रदेश में चाइल्ड बजट भी अलग से पेश किया जा रहा है. यह देशभर में एक अनोखी पहल है. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 41 लाख बेटियों को इस योजना का लाभ मिला है. राज्यपाल का अभिभाषण आधे घंटे से अधिक चला.


International Women's Day: मध्य प्रदेश में महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए कल से एक नई शुरुआत, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये जानकारी