MP News: मध्य प्रदेश सरकार सिंहस्थ (Simhastha 2028) की तैयारियों में जुट गई है. आज (10 सितंबर) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, उदय प्रताप सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, धर्मेंद्र सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ के लिए बनी मंत्रिमंडलीय समिति के एजेंडे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उज्जैन में बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शिप्रा नदी के आसपास पार्किंग की व्यवस्था रखी जाये.


शैक्षणिक संस्थाओं के परिसर और मैदान भी पार्किंग में इस्तेमाल करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्किंग का अध्ययन और सर्वेक्षण का काम अभी से शुरू कर दिया जाये. उन्होंने उज्जैन इंदौर मेट्रो परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ उज्जैन और इंदौर दोनों संभागों का है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर और महेश्वर भी जाते हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को उज्जैन में केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी तक 4 लाइन मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. प्रस्तावित मार्ग के बन जाने से गोपाल मंदिर, जावरा, बडऩगर, काल भैरव की तरफ जाने में नागरिकों को सुविधा होगी.


सिंहस्थ के लिए मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश


उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है. सदावल में हेलीपैड के निर्माण से शहरी क्षेत्र जुड़ जायेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि भविष्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करे.


उन्होंने कहा कि उज्जैन इंदौर मेट्रो के साथ रेल सुविधा विकसित करने की भी कोशिश की जाए. बैठक में जानकारी दी गई कि रेल मंत्रालय से समन्वय के लिए पूर्व में परिवहन विभाग नोडल की भूमिका निभा रहा था. अब लोक निर्माण विभाग को नोडल का दायित्व दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वीकृत विभागीय कार्यों को भी समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने घाटों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर भी आवश्यक निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें-


भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, शिवराज सिंह चौहान पर लगाए ये आरोप, कांग्रेस ने दिया समर्थन