भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर सामने आई है. खुफिया एजेंसी ने ऐशबाग थाना (aishbagh police station) इलाके से चार आतंकवादियों (terrorists) को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिली है. आतंकवादी ऐशबाग थाना क्षेत्र में स्थित फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे.


12 से अधिक लैपटॉप जब्त


खुफिया एजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर ऐशबाग थाना क्षेत्र की अहमदअली कॉलोनी से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.  जहां ये आतंकी रहते थे उसी बिल्डिंग से धार्मिक साहित्य सहित 12 से अधिक लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं. खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन के अलावा करोंद इलाके में भी छापेमारी की है. वहां से लोकल माड्यूल के एक आतंकी की गिरफ्तारी की सूचना है.


MP News: आदिवासी युवती के साथ हुई अश्लील हरकत की वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


करीब 3 महीने से यहां किराए पर रह रहे थे आतंकी


बताया जा रहा है आतंकियों ने छुपने के लिए ठिकाना बनाया था. चश्मदीद ने बताया कि देर रात 3:00 बजे 50 से 60 पुलिसकर्मी आए और दरवाजे का ताला तोड़ दिया. गिरफ्तारी के बाद उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है पड़ोसी का कहना है कि करीब 3 महीने से ये लोग यहां किराए पर रह रहे थे.


खुफिया एजेंसी ने आतंकियों को पकड़ने के ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा. स्थानीय थाने को भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई. बिल्डिंग में सभी किराएदार परिवार रहते हैं. नीचे वाले मकान का किरायादार भी गायब है.


उस नगर में दहशत का माहौल है. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है बस सिर्फ लोगों का इतना कहना है कि यह बिल्डिंग 70 साल की नायाब जहां की है. फिलहाल गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.


चारों बांग्लादेशी आतंकवादी हैं.


फजहर अली (32) उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, मोहम्मद अकील (24) उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, जहूरउद्दीन (28) उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह चारों बांग्लादेशी आतंकवादी हैं.


जानें किन-किन धमाकों से जुड़े हैं तार?


साल 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों व कस्बों में 300 स्थानों पर करीब 500 बम विस्फोट हुए थे. ये धमाके JMB ने ही कराए थे. साल 2014 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गए थे. साल 2018 में बोधगया में बम ब्लास्ट हुआ था, वो भी इसी संगठन ने किया था.  साल 2019 में भारत सरकार ने इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया.


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी अहम जानकारी


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आतंकियों के JMB से जुड़े होने की पुष्टि की है. कहा कि भोपाल पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमायते मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के चार लोगों को दबिश देकर हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में उनके पास से जिहादी साहित्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं जांच चल रही है.


इसे भी पढ़ें:


Bhopal: शराबबंदी को लेकर सख्त हुईं पूर्व सीएम उमा भारती, पत्थर मार कर तोड़ीं शराब की बोतलें, घबराया सेल्समैन