MP News: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, Rahul Gandhi की नेपाल यात्रा को बताया देश के लिए संकट
भोपाल MP प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी की नेपाल यात्रा को देश के लिए संकट बताया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी नेपाल में पब के अंदर दारू का गिलास हाथ मे थामकर चीन की महिला जासूस से मिलते हैं.
Pragya Thakur On Rahul Gandhi Nepal Visit: सीहोर (Sehore) में सवा करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण करने पहुंचीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जमकर बरसीं. प्रज्ञा ठाकुर ने एक देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और दूसरे पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी की विदेश यात्रा में अंतर बताते हुए कहा कि एक ओर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी 18-18 घंटे काम करके देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी नेपाल में पब के अंदर दारू का गिलास हाथ मे थामकर चीन की महिला जासूस से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा देश के लिए संकट है.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हनुमान चालीसा विवाद पर कहा कि सभी को आराधना करने की स्वतंत्रता है पर आराधना चिल्ला-चिल्ला कर नहीं होती है, हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि "राजस्थान सरकार ने प्राचीन मंदिर तोड़ दिए, दम हो तो मजार को हाथ लगाकर बताए, औकात समझ आ जाएगी, कांग्रेस का डीएनए ही खराब है."
निजी दौरे पर 5 दिन के लिए नेपाल गए हैं राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक से पांच दिवसीय निजी यात्रा पर बीते सोमवार को नेपाल पहुंचे. राहुल गांधी सोमवार की शाम त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. वह नेपाल के अपने प्रवास के दौरान कुछ पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं. समाचारपत्र ‘द काठमांडू पोस्ट’ के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू में हैं. सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.’ बताया जा रहा है कि राहुल गांधी काठमांडू के मैरिएट होटल में रुके हैं.