Bhopal News: भोपाल निगम की बैठक आज, कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखा जाएगा सड़क का नाम
भोपाल नगर निगम की गुरुवार को बैठक होगी. इस बैठक में विपक्ष ने बीजेपी की परिषद को सडक़, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं होने जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है.
MP News: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक गुरुवार को नगर निगम सभागार में आयोजित होगी. इस बैठक में भोपाल शहर से जुड़े कई विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी. तो वहीं पानी-सडक़ क्लोरीन गैस रिसाव अतिक्रमण और चैंबर सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक में हंगामे के भी आसार है. इधर सीडीएस विपिन रावत के साथ शहीद हुए भोपाल के कैप्टन वरुण सिंह को भोपाल नगर निगम सम्मान देने जा रहा है. राजधानी भोपाल की लालघाटी से सुल्तानिया तक की सड़क शहीद कैप्शन वरुण सिंह के नाम पर होगी.
गैस रिसाव का मामला पकड़ेगा जोर
नगर निगम परिषद के सभागार में तीन नवंबर को परिषद की बैठक का आयोजन होगा. इस बैठक में विपक्ष, बीजेपी की परिषद को सडक़, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं होने जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई तो वहीं बीजेपी पार्षद दल की भी एक नवंबर को ही मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विपक्ष को रोकने के प्लान पर चर्चा की गई है. गौरतलब है कि भोपाल नगर निगम प्रशासन विभाग ने 19 जनवरी 2022 को लालघाटी चौराहे से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक के मार्ग का नामकरण शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र के नाम से किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया. अब इस प्रस्ताव को निगम परिषद की मीटिंग में मंजूरी दी जाएगी. सड़क की लंबाई 1.38 किलोमीटर और चौड़ाई सात मीटर है.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
निगम परिषद की बैठक में जो मुद्दे रखे जाना है उनमें 15 मेगावाट पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट.15 मेगावाट विंड पावर प्लांट की स्थापना के संबंध में एमआईसी की मंजूरी हो चुकी है. इसे भी परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा. इसके बाद इसका काम शुरू होगा और मार्च-23 तक पूरा किया जाएगा. यह बनने के बाद हर साल करीब आठ करोड़ रुपए की बचत होगी. इसी तरह राजा भोज आवासीय परिसर योजना गोंदरमऊ में जल प्रदाय व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा. जिसमें 14.69 करोड़ रुपए खर्च होंगे.