Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समाज एक बार फिर से गंगा-जमुनी सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत करने जा रहा है. मुस्लिम समाज ने तय किया है कि 28 सितंबर को निकलने वाला मिलादुन्नबी जुलूस अब एक दिन पहले यानी 27 सितंबर को ही निकाला जाएगा. मुस्लिम समाज ने यह निर्णय 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर लिया है. तो वहीं अब मुस्लिम समाज के इस निर्णय की पूरे भोपाल में सराहना हो रही है. 


इस वजह से लिया निर्णय
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम और ईद मिलादुन्नबी समारोह के संयोजक अब्दुल नफीस के अनुसार 28 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी पर्व है और 28 सितंबर को ही मिलादुन्नबी. ऐसे में 28 सितंबर को गणेश प्रतिमाएं विसर्जित होनी हैं और झांकियों का चल समारोह भी निकलेगा. प्रशासन और अन्य लोगों को व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी न आए और हिन्दू मुस्लिम दोनों समाजों के पर्व कौमी एकता व सद्भाव के साथ मनाए जा सके, इसलिए मिलादुन्नबी का जुलूस एक दिन पहले निकालने का फैसला किया गया है.


बता दें 28 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी और 28 सितंबर को ही मुस्लिम समाज का मिलादुन्नबी त्योहार है. दोनों ही त्योहार पर जुलूस निकलने की परम्परा है. एक ही दिन दोनों त्योहार होने के चलते मुस्लिम समाज ने सौहाद की मिशाल प्रस्तुत की है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सराहनीय पहल करते हुए निर्णय लिया है कि 28 सितंबर को निकलने वाले मिलादुन्नबी का जुलूस अब एक दिन पहले 27 सितंबर को मंगलवारा चौराहे से निकाला जाएगा. जबकि बाकी मजहबी आयोजन 28 सितंबर को ही होंगे. 


प्रशासन ने किये सुरक्षा के इंतजाम
राजधानी भोपाल में दो बड़े पर्वों को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. दरअसल इस बार मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी का पर्व एक ही दिन यानी 28 सितंबर को पड़ रहे है.ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दिन पहले यानी 27 सितंबर को मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाना तय हुआ है. तो वहीं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर भगवान गणेश की झांकिया निकाली जाएंगी, साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्सन किया जाना है. तो वहीं भोपाल प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है. इसके लिए जगह-जगह चेक प्वॉइंट भी पुलिस ने बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज के मंत्री ने तय समय पर नहीं बुलाई महापंचायत, PACS कर्मचारियों ने दी आंदोलन की धमकी