Bhopal: पड़ोसी पर नाबालिग से रेप का आरोप, शिकायत करने पर शख्स की पत्नी ने पीड़िता को धमकाया, केस दर्ज
Bhopal Rape Case: पहली बार 25 नवंबर 2022 की घटना के बाद आरोपी मौका पाकर बच्ची से गलत काम करने लगा. पति के अपराध में पत्नी ने भी साथ दिया. पत्नी ने पीड़िता को चुप रहने की धमकी दी.
![Bhopal: पड़ोसी पर नाबालिग से रेप का आरोप, शिकायत करने पर शख्स की पत्नी ने पीड़िता को धमकाया, केस दर्ज Bhopal neighbor raped minor accused wife threatens victim case registered ANN Bhopal: पड़ोसी पर नाबालिग से रेप का आरोप, शिकायत करने पर शख्स की पत्नी ने पीड़िता को धमकाया, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/1f40c24f4294a4c1f76a17aff568ba941672851050906211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rape Case in Bhopal: भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. पड़ोसी पर 16 वर्षीय नाबालिग से कई बार रेप करने का आरोप लगा है. नाबालिग बच्ची को पड़ोसी की पत्नी ने डरा धमकाकर चुप रहने की हिदायत की थी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पड़ोसी ने 25 नवंबर 2022 को पहली बार नाबालिग बच्ची से गलत काम काम किया था. बताया जा रहा है कि मौका मिलने पर अक्सर आरोपी बच्ची के साथ घिनौना काम करने लगा. एसआई यौगिक जैन ने बताया कि बच्ची मूल रूप से मंडला की रहने वाली है. मां की मौत के बाद बच्ची बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई करती है. पिता बच्ची के साथ नहीं रहता है.
पड़ोसी ने नाबालिग के साथ की घिनौनी करतूत
25 नवंबर को पड़ोसी ने नाबालिग को घर में अकेली पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. 16 वर्षीय नाबालिग ने घटना की शिकायत आरोपी की पत्नी से की. पत्नी ने भी नाबालिग को चुप रहने की हिदायत दी. पीड़िता ने डर के मारे घटना की किसी को जानकारी नहीं दी. चुप रहने से आरोपी शंभू का हौसला और बढ़ गया और मौका पाकर आए दिन बच्ची के साथ गलत काम करने लगा. आरोपी शंभू की करतूत से तंग आकर आखिरकार नाबालिग बच्ची ने साहस कर बुआ को घटना की जानकारी दी.
बुआ के साथ थाने पहुंचकर दर्ज कराया मामला
आरोपी की करतूत सुनकर बुआ के पैरों तले जमीन खिसक गई. बुआ नाबालिग बच्ची को लेकर थाने पहुंची. बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द शंभू सलाखों के पीछे होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)