Bhopal News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरु होगी. 13 दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 घोड़ों की रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. चैंपियनशिप में घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यूके से दो ज्यूरी मेंबर्स घुड़सवारी के मुकाबलों को जज करेंगे. एक दिन पहले प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया है.
बता दें कि जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए घोड़ों के अस्तबल के स्थान के साथ प्रेक्टिस एरीना की जमीन को भी समतल किया जा रहा है. इसके लिए टेम्परेरी अस्तबल भी बनाया जा रहा है. 13 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री, ड्रेसाज, टेंट पेगिंग, शो जंपिंग इवेंट खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी.
प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए एक दिन पहले ही प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारियों का जायजा लिया. मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ प्रसाद के अनुसार परिसर की सुरक्षा, हेल्प डेस्क, मेडिकल व्यवस्था, अकादमी परिसर की साफ सफाई और पानी की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.
16 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग
प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए एक दिन पहले ही प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारियों का जायजा लिया. मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ प्रसाद के अनुसार परिसर की सुरक्षा, हेल्प डेस्क, मेडिकल व्यवस्था, अकादमी परिसर की साफ सफाई और पानी की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.
कैप्टन भागीरथ प्रसाद ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मैदान में गड्ढे न हों. बता दें कि 12 दिसंबर से शुरु होने जा रही 13 दिवसीय जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के दौरान 200 से अधिक घोड़े रफ्तार का रोमांच दिखाएंगे. प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है.
बता दें कि देश में घुड़सवारी क्रॉस कन्ट्री ट्रेक की व्यवस्था फिलहाल आर्मी के पास ही है, लेकिन देश में एमपी पहला ऐसा राज्य होगा जिसके स्वयं का घुड़सवारी क्रॉस कन्ट्री ट्रेक होगा. निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री सिंधिया ने अफसरों को घोड़ों के अस्तबल के स्थान और प्रेक्टिस एरीना की जमीन को चैंपियनशिप के नॉम्र्स के अनुसार समतल करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:-
Bhopal gas Tragedy: जब भोपाल की हवा में घुला था जहर, सोता हुआ आधा शहर फिर कभी नहीं उठा