The case of hanging in the police station in Bhopal: मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन ने थाने में एक शख्स के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने इस मामले में थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इनमें कमला नगर थाना प्रभारी शहवाज खान, नाइट अधिकारी एसआई लक्ष्मण राय, विवेचक एएसआई चंद्रहास चौबे और हवलदार जगदीश पाटिल शामिल हैं. जैसे ही यह खबर अन्य जिलों में पहुंची, मध्य प्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया.


आरोपी ने थाने में लगा ली थी फांसी


बता दें कि कमला नगर थाने में बंद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही माना है. आरोपित ने कंबल और जींस के नाड़े से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. आरोपी की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायिक जांच भी शुरू कर दी है.


महिला से छेड़छाड़ का आरोपी था शख्स


गौरतलब है कि मृतक पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने का आरोप था. आरोपी को उसकी भाभी से छेड़छाड़ के आरोप में कमला नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गिरफ्तार किया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपी न सिर्फ उसके साथ छेड़छाड़ करता है बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी देता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था. आरोपी ने थाने में कंबल को फाड़ कर उसका फंदा बनाया और फांसी लगा ली. 


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: भोपाल में पुलिस लॉकअप के गेट से लटका मिला युवक का शव, CCTV में हुआ ये खुलासा


MP News: भोपाल के चिड़ियाघर से आई एक और बुरी खबर, पिंकी के बाद अब हुई मचमची बाघिन की मौत