Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में भोपाल (Bhopal) में सेना की कॉलोनी के पास के जंगल में एक बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मासूम को कुत्तों ने नोचकर मार डाला. दरअसल, निशातपुरा थाना क्षेत्र में सेना की द्रोणाचल कॉलोनी (Dronachal Colony) बनी है. इसमें रहने वाली एक महिला के सात साल के बच्चे की लाश जानवरों द्वारा नोंची गई अवस्था में मिली.
पुलिस का क्या कहना है
निशातपुरा थाना एएसआई छत्रपाल ने बताया कि खंडवा जिले की पंधाना की रहने वाले प्रीति भामरे सेना के द्रोणाचल कॉलोनी में मेजर अनुज यादव के बंगले में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहती हैं. उनके दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा रितिक (Ritik) 7 साल का था. रितिक रोजाना रात के समय कॉलोनी में साइकिल चलाता था. बुधवार रात करीब 11 बजे वह साइकिल लेकर घर से निकला था. इधर प्रीति की नींद लग गई थी. गुरुवार सुबह चार बजे प्रीति की नींद खुली तो उसने देखा कि रितिक घर में नहीं आया है.
प्रीति घबराकर उसे ढूंढने लगी. कॉलोनी में रितिक के नहीं मिलने से हड़कंप मच गया. प्रीति अपने पड़ोस में रहने वाले भाई महेश के पास पहुंची. दोनों भाई बहन ने रितिक को ढूंढना शुरू किया. कॉलोनी से 700 किलोमीटर दूर उन्हें रितिक की साइकिल पड़ी मिली. कॉलोनी के पास ही जंगल लगा हुआ है. जंगल में तलाश करने पर झाड़ियों के बीच रितिक का शव पड़ा मिला. उन्होंने देखा कि एक कुत्ता रितिक का मांस नोच रहा था.
प्रीति ने तुरंत इसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया गया. पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि किस जंगली जानवर ने रितिक पर हमला किया. सेना के जवानों के लिए बनाई गई द्रोणाचल कॉलोनी एयरपोर्ट से लगी हुई हैं और कॉलोनी के बीच जंगल भी है.