Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की युवक को गले में पट्टा बांधने वाली वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार ने आरोपियों पर त्वरित और सख्त एक्शन लिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. साथ ही तीन आरोपियों को मकान को भी ध्वस्त कर दिया. यही नहीं आरोपियों पर एनएसए भी लगाया गया है.


दरअसल, राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुरा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें आरोपी समीर साहिल और फैजान एक युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे और साथ में उसके गले में पट्टा डाल कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. गले में पट्टा डाल कर उसे अपमानजनक बातें कहने को कहा गया. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. जैसे ही ये वीडियो प्रशासन के सामने आया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.



'अराजकता बर्दाश्त नहीं'
इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. मध्य प्रदेश में इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी घटना पर इस प्रकार का एक्शन लिया जाएगा, जो आने वाले समय में ऐसे आरोपियों के लिए एक नजीर बनेगी. मुख्यमंत्री मंत्री के निर्देश के कुछ देर बाद ही आरोपी समीर साहिल और फैजान को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला. 


'धर्म बदलने का बनाया दबाव'
इस मामले में जब एबीपी संवाददाता ने पीड़ित युवक से चर्चा की तो उसने बताया कि मुझ पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही मेरे साथ मारपीट भी की गई. इससे पहले जब मैंने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज की तो पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन मामले का वीडियो वायरल होते ही सख्ती से कार्रवाई की गई है. इस संबंध में गृह मंत्री ने टीला जमालपुरा के थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया गया है. 


पीड़ित ने पुलिस से शिकायत में क्या कहा
पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 9 जून की रात को मैं और मेरा दोस्त शाहरुख एक शादी से लौट रहे थे, वहां से रात 12:30 बजे राम मंदिर रोड पर मुझे साहिल और समीर ने रोक लिया और मुझे चाकू दिखाकर अपने साथियों सहित बाइक पर बैठा लिया. मुझे गौतम नगर पीजीबीटी कॉलेज के मैदान में ले जाकर गले में बेल्ट बांध दिया और कहा कि तू मुसलमान बन जा.


निगम ने मकान तोड़ा 
इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने का आदेश दिया है साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर के निर्देश भी दिए. जिसके चलते नगर निगम भोपाल द्वारा आरोपियों के मकान पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिजन रोते बिलखते नजर आए. उनका आरोप था कि जब गलती हमारे बेटे ने की है तो उसकी सजा हमें क्यों मिल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में प्रशासन क्या और कार्रवाई करता है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: कौन हैं नूरी खान, जो मध्य प्रदेश की राजनीति में बनीं चर्चा का विषय? बीजेपी ने भी किया 'समर्थन'