Kaliyasot Bridge Collapsed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) के चलते नदी, नाले, डैम, ओवरफ्लो हो गए है. इससे प्रदेश में पुल-पुलिया, सड़कें ताश के पत्ते की तरह बह रहे हैं और कांच की तरह बिखरते हुए दिखाई दे रहे हैं. भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे 12 के  मंडीदीप के पास कलियासोत नदी पर बना पुल बारिश में ढह गया. इससे इस सड़क पर हुए घटिया की निर्माण की पोल खुल गई. इस पुल का निर्माण 559 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था.


कालियासोत नदी का पुल धंसा
भोपाल के औद्योगिक नगरी मंडीदीप के नजदीक हाइवे पर कलियासोत नदी पर बने पुल की क्वालिटी घटिया होने की वजह से अचानक एक हिस्सा भर-भराकर धंस गया. इसके साथ ही पुल पर बनी सड़क का पूरा हिस्सा पानी में बह गया. इस घटना के बाद हाइवे की सड़क से जयपुर जबलपुर हाइवे का मंडीदीप भोपाल से ट्रैफिक सिस्टम बन्द हो गया. हाइवे पर आवागमन रुकने से मंडीदीप में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी गईं. बताया जा रहा है कि इस सर्विस रोड का लंबा चौड़ा हिस्सा धंस गया है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला-प्रशासन ने वैरिकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया.


ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
इस नए हाइवे पर आवागमन इसी साल शुरू हुआ था. इस हाइवे को सीडीएस कंपनी ने बनाया था. हालांकि शुरू से ही इस हाइवे पर सड़क निर्माण कर रही कंपनी पर घटिया निर्माण के आरोप लगते रहे थे. स्थानीय रहवासियों का कहना था कि शुरुआती दौर से ही  लगभग 300 किलोमीटर लंबे इस हाइवे की हालत खराब हो गई थी. इस मामले की शिकायतें भी भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित लोगों ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन घटिया हाइवे, पुल निर्माण की अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग तक नहीं की गई. पुल के हिस्से का गिरते ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Sawan 2022: प्रजा का हाल जानने निकलेंगे भगवान महाकाल, उज्जैन में लगा श्रद्धालुओं का तांता, इन विभागों ने किए हैं खास इंतजाम


Bhind News: मध्य प्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया के इलाके के एक गांव में नहीं है मुक्तिधाम, सड़क पर हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार