Bhopal News: वर्तमान में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार किराए के प्लेन में सफर करने के लिए मजबूर हैं. सात महीने पहले नया जेट प्लेन खरीदने के लिए जारी टेंडर पर अब तक किसी भी विदेशी कंपनी ने मुहर नहीं लगाई है. नतीजतन फिर मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने बैठक बुलाई है. बता दें कि पिछले एक साल से नया जेट प्लेन खरीदने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है, लेकिन कीमत कम होने के कारण उसकी यह मंशा पूरी नहीं हो पा रही है. 


नए साल में सरकार को नया जेट प्लेन मिल सके, इसके लिए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने 12 दिसंबर को साधिकार समिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधि विभाग के प्रमुख सचिव वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और विमानन विभाग के सचिव शामिल होंगे. इस बैठक में निर्णय के बाद जेट प्लेन खरीदी का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. संभवत: उम्मीद है कि नए साल में सरकार के पास खुद का नया जेट प्लेन होगा.


सात माह पहले जारी हुआ था टेंडर
सरकार नया जेट प्लेन खरीदने के लिए बीते कई सालों से प्रयासरत है. नया जेट प्लेन खरीदने के लिए सात माह पहले ही पहला टेंडर जारी हुआ था. सरकार ने नए जेट प्लेट के लिए 120 करोड़ रुपए निर्धारित किए थे, लेकिन विदेशी कंपनियां इस दर पर प्लेन देने को तैयार नहीं हुई. साल माह पहले जारी टेंडर में एक ही कंपनी इस रेट में प्लेन देने को राजी हुई थी, लेकिन उसने भी जटिल शर्तें रख दी थी. नतीजतन सरकार की यह मंशा साकार नहीं हो सकी.


फिलहाल किराए के प्लेन में सफर
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार के पास खुद का प्लेन नहीं होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किराए के प्लेन में सफर करते हैं. हालांकि अब नए प्लेन की सुगबुगाहट है. इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में बनाई जा रही हवाई पट्टियों का उन्नयन कार्य चल रहा है. एमपी के पन्ना, उज्जैन, खजुराहो, छिंदवाड़ा पचमढ़ी में बनाई जा रही हवाई पट्टियां नवीन प्लेन के मुताबिक ही बनाई जा रही है. 


हेलीकाप्टर से परेशान हैं सीएम
बता दें कि सरकार के पास जो हेलीकाप्टर है वह रात में उड़ान नहीं भर सकता. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात का सफर अपनी कार से ही करना पड़ता है. बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिला मुख्यालय पर अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं. सीएम शिवराज सीहोर जिला मुख्यालय से जाते-जाते भाजपा नेताओं से कहते नजर आए कि देर की तो यह उड़ेगा नहीं, अब जाना होगा.


यह भी पढ़ें:-


Ujjain: उज्जैन में चलेगा सीएम शिवराज का बुलडोजर, ढहाए जाएंगे कई मकान, गुंडागर्दी के खिलाफ BJP-कांग्रेस एक सुर