Bhopal Municiapl Election: कांग्रेस की गुटबाजी हमेशा से ही पार्टी के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब रही है.कई हार झेलने के बावजूद भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी गुटबाजी से बाज आने को तैयार ही नहीं है.ऐसा ही मामला नगर निगम भोपाल के चुनाव में पार्षद पद की दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों के बीच देखने को मिला. इस दौरान अपनी और अपनी पार्टी की इज्जत को मिट्टी में मिलाने में उम्मीदवारों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

 

बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई

दरअसल इस कार्यक्रम बैठक में विभिन्न वार्डों से आए कार्यकर्ता पार्षद पद की दावेदारी कर रहे थे. इसी दौरान वार्ड में बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई. यहां तक की लात घूंसे चलते हुए भी दिखाई दिए.

 

इधर घटना का वीडियो वायरल हो जाने से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है.इस बैठक में कांग्रेस के कई आला अधिकारी और जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी उपस्थित थे.उन्होंने मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन घटना का वीडियो तब तक प्रदेश के चप्पे-चप्पे में वायरल हो गया. गौरतलब है कि इस बैठक का उद्देश्य रायशुमारी करके पार्षदों के लिए टिकट वितरण की भूमिका बनाना था लेकिन हाथापाई और नोकझोंक के चलते मुद्दे की बातों पर पानी फिर गया.

 

नगरीय निकाय चुनाव 2 चरणों में संपन्न होना है

इस कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद उम्मीदवार अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता भी उपस्थित थे.मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2 चरणों में संपन्न होना है जिसके अंतर्गत नगर निगम भोपाल के लिए टिकट वितरण हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया था.इस घटना पर चुटकी लेते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है.क्योंकि कांग्रेस के कार्यक्रमों में ऐसा होना आम बात है. यदि यह बैठक शांतिपूर्ण ढंग से हो जाती तो जरूर आश्चर्य होता.

 

ये भी पढ़ें