Kaliyasot Bridge Collapsed News: एमपी में कुछ दिनों पहले ही भोपाल के निकट कलियासोत ब्रिज के पास की सड़क धंस गई थी. जिसके बाद से यहां घटिया निर्माण की बात निकल कर सामने आ रही है. मामले में PWD  विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर को निलंबित किया था. वहीं निर्माण एजेंसी और कंसलटेंट को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया था और ठेकेदारों को अपने स्वयं के पैसे से 4 महीने में सड़क बनाने का निर्देश भी दिया गया था.


EOW करेगी अब पूरे मामले की जांच
अब इस सड़क धंसने के मामले में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के आला अधिकारी और इंजीनियर मामले की जांच करेंगे और स्वयं पुल का निरीक्षण करेंगे. यदि उनके अनुसार  निर्माण में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या कमी पाई गई तो ईओडब्ल्यू स्वयं इस मामले पर FIR दर्ज करेगी और उच्च स्तरीय जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.


559 करोड़ में बना था भोपाल-जबलपुर हाईवे
सड़क धंसने के मामले में कई विभागीय अधिकारी भी जाँच के दायरे में लिये जा रहे है. गौरतलब है कि 559 करोड़ रुपये से भोपाल-जबलपुर हाइवे बनाया गया है. पिछले वर्ष ही ही इसका शुभारंभ किया गया है. पहले से ही घटिया निर्माण के चलते पुल विवादों में रह चुका है. लेकिन तब अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया था लेकिन तेज बरसात ने इस पुल के निर्माण और भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी.


इसके निर्माण और मरम्मत का ठेका सीडीएस कंपनी को दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी संबंधित कंपनी पर पुल निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप लग चुके हैं. राजधानी में कंपनी ने सिंगारचोली समेत पांच ओवर ब्रिज बनाए हैं. इनमें जलभराव और पुल के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ चुकी है.


यह भी पढ़ें:


MP Politics: गोपाल सिंह इंजीनियर बने सीहोर के जिला पंचायत अध्यक्ष, कड़ी सुरक्षा में वीडियो कोच बस से आए बीजेपी समर्थक सदस्य


Ujjain News: उज्जैन में 20 साल बाद बना बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष, कमला कुंवर जीतीं, हार के बाद कांग्रेस ने लगाया यह आरोप