Bhopal: भोपाल में किसान कर रहे अत्याधुनिक तकनीक से सोयाबीन की बुवाई, जानें कितना होगा लाभ?
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान ब्रॉड बेड फरो तकनीक से सोयाबीन की बुवाई कर रहे हैं. इससे फसल उत्पादन में 14% की बढ़ोतरी भी होगी.
Bhopal News: राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम जमुनिया पड़ली में एक किसान ने ब्रॉड बेड फरो तकनीक से सोयाबीन की बोवनी की है. इस तकनीक से बोवनी करने पर उन किसानों की परेशानी दूर हो सकेगी, जिनके यहां पानी की कमी है. किसान और कृषि विभाग का दावा है कि इस पद्धति से खेती करने से 14 प्रतिशत अधिक उत्पादन होगा. इस तकनीक को देखने के लिए सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे और इस पद्धति को समझा.
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम पड़ली में ब्रॉड बेड फरो (बीबीएफ) पद्धति से सोयाबीन बुआई का अवलोकन किया गया . इस दौरान उन्होंने किसानों तथा कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे से ब्राड बेड फरो से बुआई के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
कलेक्टर सिंह ब्रॉड बेड फरो पद्धति से बुवाई से लाभ के बारे में किसानों को बताने और जागरूक तथा प्रेरित करने के कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. ब्रॉड बेड फरो को मूल रूप से सोयाबीन के खेतों में पानी की समस्या से निपटने के लिए विकसित किया गया है, जहां हल्की एवं मध्यम काली मिट्टी वाले क्षेत्र है वहां पर कृषकों को ब्रॉड बेड फरो बीबीएफ या चौड़ी क्यारी और नाली पद्धति से बुआई की जाती है.
मिट्टी की नमी का प्रबंधन वर्षा के पानी का मिट्टी में रिसाव तथा नमी अवधारणा को बढ़ाकर एवं पानी के बहाव तथा मृदा अपरदन को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इस प्रकार बीबीएफ मशीन द्वारा गहरी नाली बनाकर अधिकतम वर्षा के दौरान जल की निकासी की जाती है तथा कम वर्षा होने पर गहरी नाली नमी के संरक्षण का काम करती है, जिससे दोनों स्थितियों के हानिकारक प्रभाव कम हो जाते है.
ब्रॉड बेड फरो पद्धति की विशेषताएं ये है कि ब्रॉड बेड फरो में सीड प्लेसमेन्ट हेतु एडजेस्टमेंट की सुविधा दी गई है.
इस बहुउद्देशीय मशीन का उपयोग प्रदाय किए गए फरो ओपनर को जोडक़र एवं हटाकर खरीफ व रबी दोनों फसलों के लिए किया जा सकता है. इस मशीन से पंक्ति से पंक्ति की दूरी एडजेस्ट की जा सकती है. ब्रॉड बेड फेरो से बने चैनलों या नाली के माध्यम से आसानी से सिंचाई की जा सकती है. ब्रॉड बेड फरो में बोये गये बीजों को मिट्टी से एक साथ ढ़कने की सुविधा होती है. ब्रॉड बेड फरो में 5 फरो ओपनरों के साथ 4 अतिरिक्त फरो ओपनर का प्रावधान है. इस तकनीक के उपयोग से फसल उत्पादन में 14.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़े : भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ने की आत्महत्या, पुलिस को क्या है आशंका?