Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले  नरेला विधानसभा इलाके की झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की खबर है. सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और वहां का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने परिवार को मदद का आश्वासन भी दिया. इतना ही नहीं, अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित भी किया.


आग लगने की वजह घर में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पाया जा सका और किसी प्रकार के जन हानि नहीं हुई. अब स्थिति नियंत्रण में है. 



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आनंद नगर में एक मकान के अंदर गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें तीन मकानों तक पहुंच गईं, जिससे हड़कंप मच गया. अफरातफरी के माहौल में आनंद नगर में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने तत्काल इमरजेंसी फायर ब्रिगेड को फोन लगाकर बुलाया, जहां पर एक फायर ब्रिगेड से आग बुझ नहीं रही थी तो तत्काल दो फायर ब्रिगेड और बुलाए गए. तीनों फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया.


इसी बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को जैसे ही पता चला, तो वह खुद आनंदनगर पहुंचकर राजस्व विभाग के अमले को निरीक्षण करने के साथ तीनों परिवारों को राहत राशि देने के निर्देश जारी किए. वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि जो भी संभव मदद होगी परिवारों के लिए हम और हमारी सरकार खड़ी है हर संभव मदद होगी.


गौरतलब है कि रमाकांत अपने परिवार के साथ अन्ना नगर  में रहते थे. जिस वक्त यह हादसा हुआ, रामाकांत अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. 12.00 बजे अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. रामाकांत के घर में लगी आग  ने धीरे-धीरे तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आंनद नगर झुग्गी बस्ती होने की वजह आग तेजी से फैल गई थी.


लेकिन, जब तक आग पर काबू पाते पूरे घर जलकर खाक हो गया था पीड़ितों के घर का सामान खा हो गया. वहीं, आग लगने से कोई भी घायल नहीं हुआ है. लेकिन घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मंत्री विश्वास सारंग ने पीड़िता परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें: Indore News: मध्य प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ऐसे हवा निकालने में जुटी कांग्रेस