MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में रक्षाबंधन उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान उनकी सरकार ने बहनों को विशेष तोहफा देने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में भोपाल नगर निगम ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं सिटी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.


मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं भोपाल की किसी भी सिटी बस में मुफ्त में सफर करेंगी. बता दें राजधानी भोपाल में कुल 25 रूटों पर 368 सिटी बसें चलती है. हालांकि इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद हैं. ऐसे में बाकी 228 बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी.


पूरे भोपाल को कवर करती है सिटी बस
बता दें राजधानी भोपाल में चलने वाली सिटी बस पूरे भोपाल को कवर करती है. बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, कटारा हिल्स, बैरागढ़, चिचली कोलार रोड आदि स्थानों पर सिटी बसों का संचालन होता है.


डेढ़ लाख यात्रियों का सफर
बता दें भोपाल में चलने वाली सिटी बसों में प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें 60 प्रतिशत पुरुष, जबकि 40 प्रतिशत महिलाओं की संख्या होती है. हालांकि रक्षाबंधन वाले दिन महिला यात्रियों की संख्या सिटी बसों में 70 प्रतिशत से भी अधिक हो जाती है. ऐसे में नगर निगम द्वारा महिलाओं को दी जा रही है इस सौगात से उन्हें लाभ होगा. जिसको लेकर भोपाल नगर निगम महापौर का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है. बहनों को नगर निगम की तरफ से मुफ्त सफर की सौगात दी जा रही है.


यह भी पढ़ें: यूनिसेफ ने CM मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जमकर की तारीफ, जानें क्या है ये खास योजना?