National Equestrian Championship: भोपाल में घोड़ों के रोमांच के साथ अब बिल्लियां करेंगी कैटवॉक, बुलाए गए इंटरनेशनल जज
Bhopal News: इस कैटवॉक शो में भोपाल के साथ मुंबई, कोल्हापुर, नासिक, इंदौर जैसे शहरों की करीब 200 बिल्लियां शामिल होंगी. इस आयोजन के लिए देश भर से 215 घोड़े प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं.
Junior National Equestrian Championships: राजधानी भोपाल में घोड़ों का रोमांच जारी है. 12 दिसंबर से शुरू हुई 13 दिवसीय जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में 10 लाख से लेकर 90 लाख रुपये तक के घोड़े अपना रोमांच दिखा रहे हैं. घुड़सवारी नेशनल चैम्पियनशिप के साथ ही अब राजधानी भोपाल में बिल्लियां भी कैटवॉक करती नजर आएंगी. 18 दिसंबर को राजधानी भोपाल में 200 बिल्लियां कैटवॉक करेंगी. इन बिल्लियों के कैटवॉक में इंटरनेशन जज निर्णायक होंगे.
200 बिल्लियां करेंगी कैटवॉक
बता दें कि राजधानी भोपाल में 18 दिसंबर को देश का सबसे बड़ा कैटवॉक शो होने जा रहा है. इस कैटवॉक शो में भोपाल के साथ मुंबई, कोल्हापुर, नासिक, इंदौर जैसे शहरों की करीब 200 बिल्लियां शामिल होंगी. इनमें पर्शियन, मेनकून, बंगाल और इंडीमाऊ जैसे 10 बीड्स की प्रजातियां भाग लेंगी. इस कैटवॉक शो को इंटरनेशनल जजेस निर्णायक होंगे. इस प्रतियोगिता में लाखों रुपए के कीमती बिल्लियां कैटवॉक करेंगी.
राजधानी भोपाल में घुड़सवारी चैपियनशिप का रोमांच भी जारी है. यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरु होगी. 13 दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 घोड़ों की रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. चैंपियनशिप में घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यूके से दो ज्यूरी में बर्स घुड़सवारी के मुकाबलों को जज कर रहे हैं.
215 घोड़े भर रहे रफ्तार
आयोजन के लिए देश भर से 215 घोड़े प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं. यह प्रतियोगिता 25 एकड़ में फैली एमपी घुड़सवारी अकादमी में हो रही है. प्रतियोगिता के लिए कोयम्बटूर, पुड्डुचेरी, जयपुर, मैसूर, बैंगलुरु, दिल्ली, सागर, हैदराबाद और लखनऊ से घोड़े आए हैं. इस प्रतियोगिता के चार इवेंट के लिए कुल 75 मेडल हैं, जिनमें 25 गोल्ड और 25 ही सिल्वर और ब्रांज मेडल है. प्रतियोगिता की शुरुआत ड्रेसाज से हुई, फिर शो जंपिंग, टेंट पैंगिंग और क्रॉसकंट्री हो रही है. बता दें कि 12 दिसंबर से शुरु हुई 13 दिवसीय जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान 215 से अधिक घोड़े रफ्तार का रोमांच दिखा रहे हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है.
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम