MP Politics: कमलनाथ को जिताने के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, 'भारत जोड़ो' की तर्ज पर 12 दिन की पदयात्रा
MP Politics News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले कांग्रेस की तरफ से सत्ता में वापसी के लिए जिलास्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में फिर से कांग्रेस (Congress) की सरकार लाने और मुख्यमंत्री पद पर कमलनाथ (Kamalnath) को बिठाने के लिए पार्टी ने जतन शुरू कर दिए हैं. अब इसी कड़ी में नरसिंहपुर-नर्मदापुरम जिले में कांग्रेसी 'कमलनाथ लाओ प्रदेश बचाओ' परिवर्तन पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. पदयात्रा की शुरुआत सोमवार से होगी, जबकि समापन 21 अप्रैल को होगा.
12 दिन में कांग्रेसी 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. पदयात्रा के समापन समारोह में खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इस पदयात्रा में लगभग 100 पदयात्री रोज 20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इसका समापन सिवनी मालवा में 22 अप्रैल को होगा जबकि कमलनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे.
विधायक दिखाएंगे हरी झंडी
मध्य प्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा 10 अप्रैल यानी आज से पदयात्रा की शुरुआत होगी. पदयात्रा का शुभारंभ नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से होगा. पदयात्रा को तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे. पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी 20 किलोमीटर तक चलेंगे. पदयात्रा का समापन 21 अप्रैल को होगा.
इन रास्तों से निकलेगी पदयात्रा
अनुराग भार्गव ने बताया कि यह परिवर्तन पदयात्रा गाडरवारा, बनखेड़ी, पिपरिया, शोभापुर, सुहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम, इटारसी, डोलरिया होते हुए 21 अप्रैल को सिवनी मालवा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद 22 अप्रैल को सिवनी मालवा में आयोजित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा के अवसर पर पदयात्रा का समापन होगा.
गिनाएंगे कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां
भार्गव ने बताया कि परिवर्तन पदयात्रा के दौरान कमलनाथ सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों और कांग्रेस सरकार आने पर दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं, सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके सात ही प्रगतिशील और विकासशील मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में कमलनाथ को दोबारा सीएम बनाने के लिए जनता को जागरुक किया जाएगा.
भार्गव ने बताया कि प्रदेश की 19 सालों की बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों, प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं, बिजली, पानी और सडक़ इत्यादि की समस्याओं को जनता के बीच उजागर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ेंIndore: आईपीएल सट्टेबाजी में सामने आए बीजेपी नेताओं के नाम, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछा ये सवाल