भोपाल: सर्दी से बचने के लिए जलाया अलाव तो लगेगा जुर्माना, जानें क्यों सुनाया नगर निगम ये फरमान?
MP News: मध्य प्रदेश में जारी सर्दी के बीच नगर निगम ने अलाव जलाने पर रोक लगा दी है. ऐसे में भोपाल नगर निगम के आदेशों ने अब लोगो की परेशानी बढ़ा दी है.
MP Winters Wave : कड़ाके की सर्दी में भोपाल नगर निगम के फरमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, निगम ने आदेश जारी करते हुए भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, यदि कोई अलावा जलाता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. नगर निगम सर्द रातों में बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां लोगों की भीड़भाड़ रहती है, वहां ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाने की तैयारी कर रहा है.
निगम ने यह निर्णय माता मंदिर स्थल नगर निगम मुख्यालय में वायु प्रदूषण को लेकर आयोजित बैठक में लिया है. बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण सहित मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रजेश शर्मा, जैनेंद्र चंदेल, निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
अमला करेगा निगरानी
भोपाल में कचरा जलाने से रोकने और कचरा जलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया है. यह कमेटी भोपाल में अलाव जलाने वालों को भी सख्ती से रोकेगी, नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.
हीटर कराएंगे उपलब्ध
मध्य प्रदेश नगर निगम ने अलाव को लेकर फैसला लिया है कि लोगों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर उपलब्ध कराए जाएंगे. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रैन बसेरों, बस स्टैंडों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर जैसे वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसके साथ ही जागरुकता के लिए निगम के वाहनों से अनाउंसमेंट किया जाएगा और कचरा, सूखी, पत्तियां, लकड़ी टायर न जलाने पर पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए सचेत किया जाएगा. हीटरों को सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाएगा जिससे ज्यादा लोगो को उसका फायदा मिल सके और लोग अलाव की जगह हीटर का प्रयोग करें. कचरे को न जलाए. खासतौर पर प्रदूषण को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़े: 'झूठे आंकड़े पेश कर रही है कांग्रेस', जीतू पटवारी के आरोपों पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग