MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश संभावना है, जबकि 6 संभाग में हल्की बारिश होगी.
![MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट Bhopal News Meteorological Department issued heavy rain alert in 13 districts of MP ANN MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/33f9254c4154450a17ecacdf011496c81665302916803449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने के संभाग के जिलों में भी रिमझिम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के इस अलर्ट ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसानों को इन दिनों दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. इनमें भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, आगर, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिला शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने 6 संभाग उज्जैन, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल के जिलों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. इसके अतिरिक्त सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर में भी कहीं कहीं रिमझिम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जता दी है. इस संभावना ने किसानों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. एक तरफ जहां किसान खेतों से फसल नहीं निकाल पा रहे हैं, वहीं जिन किसानों ने फसल निकाली है, वे बोवनी नहीं कर पा रहे हैं.
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. यहां पर अधिकतम तापमान टिकट 30 और न्यूनतम 23 C दर्ज किया गया है. मध्यप्रदेश के उमरिया, मंडला में सर्वाधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. इसी तरह मध्य-प्रदेश के खरगोन में सबसे कम 19 C तापमान दर्ज हुआ है. शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक तथा जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य और अन्य संभाग में सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज हुआ है.
Jabalpur: बिशप पीसी सिंह ने अवैध कमाई से खरीदी थीं लग्जरी कारें, EOW ने पांच कारों को किया जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)