Bhopal News: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने शुक्रवार 11 नवंबर को भोपाल में एक जीर्ण-शीर्ण रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के तहत अवैध अतिक्रमण और दुकानों को चलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को फटकार लगाई. पुल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने को कहा.


भोपाल जिले के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक सारंग ने कहा कि भारत टॉकीज के पास स्थित करीब 50 साल पुराने पुल का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. पुल 1973 में स्थापित किया गया था और तब से इसे कम से कम तीन बार पुनर्निर्मित किया गया है. पुल से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. पुल के स्लैब और लोहे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें जल्द ही ठीक करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: MP: सरकार की नीतियों से नाराज इन ब्यूरोक्रेट्स ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, राजनीति में उतरने के कयास


पुराने पुलों का हो रहा निरीक्षण
सारंग ने कहा, इस पुराने पुल की मरम्मत की जरूरत है. मैंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस पुल पर यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. सभी पुराने पुलों का निरीक्षण किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


गुजरात के मोरबी शहर में एक दुखद घटना हुई, जहां 30 अक्टूबर को एक पुल गिर गया. इस हादसे में 134 लोग मारे गए. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई, क्योंकि मृतकों में 50 से अधिक बच्चे शामिल थे. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, मध्य प्रदेश में कम से कम 364 पुल हैं जो 30 साल से भी पहले बनाए गए थे. इनमें से कम से कम 14 पुलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि इन 14 में से तीन पुल भोपाल में स्थित हैं.