Bhopal News: स्वच्छता को आदत बनाओ बदले में इनाम पाओ, भोपाल के ग्रामीण इलाकों में अनूठा प्रयोग
Bhopal News: स्वच्छता को आदत में बदलने के लिए बैरसिया ग्राम पंचायत दमिला में इस अनूठे प्रयोग की शुरुआत की गई है. स्वच्छता समिति दमिला ने इस काम का बीड़ा उठाया है.
Bhopal News: साफ-सफाई की आदत डालने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में एक नई पहल की गई है. उसके तहत शौचालय के उपयोग के साथ कचरे का निष्पादन करने वाले ग्रामीणों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. स्वच्छता के मामले में बेहतर काम करने वाले ग्रामीणों को पुरस्कार के तौर पर टेलीविजन और मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं.
स्वच्छता को आदत में बदलने के लिए अनूठा प्रयोग
स्वच्छता को आदत में बदलने के लिए अनूठे प्रयोग की शुरुआत बैरसिया ग्राम पंचायत दमिला में की गई. इस काम का बीड़ा उठाया है स्वच्छता समिति दमिला ने. उसकी तरफ से चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत इनामी ड्रा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ग्रामों के सबसे स्वच्छ शौचालय, घर में सोकपिट, नाडेप, कचरा प्रबंधन का निर्माण एवं उसका निरंतर उपयोग करने वाले उत्कृष्ट परिवारों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिए गए. स्वच्छता पुरस्कार योजना में प्रथम इनाम पानेवाले ग्राम कनेरा के माधव सिंह रहे.
भोपाल जिले में ग्रामीणों को किया जा रहा पुरस्कृत
उनको इनाम के तौर पर रंगीन टेलीविजन दिया गया. दूसरे पुरस्कार में कढैया गांव के इंदर सिंह को मोबाइल फोन मिला. इसी तरह अलग-अलग गांव के अन्य लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बताया गया है कि इस आयोजन में पंचायत की तरफ से उत्कृष्ट 71 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था. जिन्होंने स्वच्छता के संपूर्ण मापदंडों का पालन नियम अनुसार किया है. इनका भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत की स्वच्छता समिति की तरफ से किया गया है.
आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति, देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे- अमित शाह