Bhopal News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में शिक्षा विभाग के सवर पर प्रदेश के हजारों स्कूलों में पढ़ाई कर रहें 1 करोड़ 40 लाख विद्यार्थियों में करीब 76 लाख की प्रोफाइल अपडेट नहीं हो पाई. जिससे उनकी छात्रवृत्ति जारी नहीं हो पा रही है.


बता दें कि विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर और बैंक डिटेल नाम मिसमैच कर रहे हैं. जिससे भुगतान प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. सीएम कार्यालय को छात्रवृत्ति (Scholarship) नहीं मिलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी सहायक संयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को 25 जनवरी तक प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश जारी किए थे. फिर भी कई जिलों में अभी प्रोफाइल अपडेट करने में काम अटका हुआ है.


50 फीसदी बच्चों की जानकारी शासन को नहीं मली



  • बता दें कि विद्यार्थियों को भुगतान करने के मामले में देवास इंदौर भोपाल राजगढ़ और सीधी टॉप 5 जिले हैं, लेकिन इन जिलों में भी सिर्फ देवास में 25% से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी हुई.

  • इदौर में 18, राजगढ़ में 16 भोपाल और सीधी में 15 एचडी बच्चों को छात्रवृत्ति जारी हुई. वहीं बड़वानी और झाबुआ में कुल पंजीकृत 50 हजार बच्चों में सिर्फ तीन प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत हो पाई है.

  • बालाघाट दमोह सीहोर और अलीराजपुर में दर्ज 4 फ़ीसदी बच्चों को स्वीकृत प्राप्त हुई .प्रोफाइल के मामले में 50 फ़ीसदी से अधिक बच्चों की जानकारी शासन के पास पहुंची ही नहीं.


Uttarakhand Election 2022: अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस की नीति रही है- 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'


राशि भी बड़ा रोड़ा



  • दरअसल छात्रवृत्ति वितरण प्रथम दृष्टया मैपिंग में अटका, लेकिन खजाने में पैसा नहीं होना इसके वितरण में बड़ा अवरोध रहा.

  • मैपिंग के कार्य प्रगृति ठीक हुई तो वितरण व्यवस्था राशि नहीं होने से आगे नहीं बढ़ पा रही है.

  • धार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में नौवीं से बारहवीं तक चार लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं.

  • करीब 1 लाख बच्चों की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है. स्कूल बंद रहने से प्रोफाइल अपडेट होने का काम प्रभावित हुआ है. अब 92 प्रतिशत मैंपिंग का काम पूरा हो चुका है.


UP Election 2022: आजम खान को लेकर CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कब्रिस्तान पर कही ये बात