(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Urban Body Election: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- 'प्रत्याशी कोई भी हो, हमारा विजेता कमल का फूल ही होगा'
MP Urban Body Election 2022: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल सभी औपचारिक रूप से बूथ विजय का संकल्प लेंगे. सीएम ने कहा कि वो भोपाल के बूथ पर जाकर चुनावी रणनीति बनाएंगे.
MP Nagar Nikay Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार (10 जून) को आगामी नगर निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक हुई. इस दौरान नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार के नाम की घोषणा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रत्याशी कोई भी हो, हमारा विजेता कमल का फूल ही होगा.
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें पास आती जा रही हैं, वैसे ही बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर हलचलें तेज हो रही हैं. दोनों ही पार्टियां अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न बैठकों का आयोजन कर रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नेता रणनीति बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 11 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, इसलिए पार्टियों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के दबाव बन रहा है. इसी के चलते राजधानी भोपाल में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक शहर के दीनदयाल परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय में रखी गई.
बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने संबोधित किया. बैठक में नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर चुनाव लड़ने की विभिन्न रूपरेखाओं पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें- MP Local Body Elections: कांग्रेस ने मेयर पदों के लिए विधायकों पर लगाया दांव, तीन युवा चेहरे को दिया टिकट
मैं स्वयं भोपाल के बूथ पर जाऊंगा- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि कल सभी औपचारिक रूप से बूथ विजय का संकल्प लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने सभी स्तरों पर काम किया है और कांग्रेस ने केवल बर्बाद करने का काम किया है. आज शुक्रवार (10 जून) को बीजेपी का हर कार्यकर्ता बूथ विजय का संकल्प लेगा और हम हितग्राहियों और उनके परिवारों से संपर्क करेंगे. मैं स्वयं भोपाल के बूथ पर जाऊंगा और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाऊंगा.''
इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''बीजेपी का तो तय है कमल का फूल, हम उसी के आधार पर चुनाव लड़ेंगे, हमारा प्रत्याशी कोई भी हो, हमारा विजेता कमल का फूल ही होगा.''
यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: जबलपुर मेयर प्रत्याशी चयन में कांग्रेस ने बाजी मारी, BJP में अभी कई नामों पर चर्चा