MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल है. 62 साल की उम्र होते ही प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं लेकिन सरकारी कर्मचारियों की तरह अब प्रदेश के गुंडे-बदमाश (Goons) भी रिटायर होंगे, बस शर्त ये है कि गुंडे-बदमाशों की उम्र 60 साल के पार होना चाहिए. 


आदतन अपराधियों की नए सिरे से प्रोफाइल तैयार कर रही पुलिस
बता दें राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्रर सिस्टम के तहत अब पुलिस नई कवायद शुरू करने जा रही है. इस कवायद के तहत पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों का नए सिरे से प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. ऐसे मामलों में यदि किसी ने तीन बार से ज्यादा गंभीर हमले किए हैं तो उसे गुंडा सूची में शामिल किया जाएगा, वहीं पुलिस की इस कवायद के तहत ऐसे गुंडे बदमाश जिनकी उम्र 60 साल हो गई है और उन्होंने लंबे समय से अपराध नहीं किया है तो उन्हें आदतन अपराधियों की सूची से बाहर कर दिया जाएगा.


'38 थानों में तैयार होगी सूची'
पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी ऑफेंस, बॉडी ऑफेंस और दूसरे अपराधों के हिसाब से अपराधियों की प्रोफाइल तैयार की जा रही है जिससे अपराधी की पहचान जल्दी हो सके. पुलिस कमिश्रर मिश्रा के अनुसार राजधानी भोपाल के 38 थानों में गुंडे बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है, वहीं ऐसे बदमाश जिनकी उम्र 60 के पार हो गई है और लंबे समय से उन्होंने अपराध नहीं किया है ऐसे लोगों को गुंडा बदमाशों की सूची से बाहर कर दिया जाएगा.


कमिश्रर प्रणाली से अपराधों में आई कमी
बता दें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व आर्थिक नगरी इंदौर में पुलिस कमिश्रर प्रणाली सिस्टम लागू की गई है. इस प्रणाली के लागू होने के बाद से ही अपराधों में कमी आई है. जहां साल 2021 में 2500 अपराध दर्ज किए गए थे, तो वहीं साल 2022 में यह संख्या में 1300 पर ही सिमट गई.. कुल मिलाकर इस सिस्टम के लागू होने के बाद से अपराधों में कमी आई है.


यह भी पढ़ें:


MP News: कूनो के बाद अब इस राष्ट्रीय उद्यान में बसाए जाएंगे चीते, तैयारी पूरी सिर्फ भारत सरकार के आदेश का इंतजार