Mask Mandatory in Bhopal: कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों देखते हुए भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों और राजा भोज हवाई अड्डे पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने कहा है कि मास्क का उल्लंघन करने वालों पर जुमार्ना लगाया जाएगा और उन्हें एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया जाएगा. मास्क को लेकर यह निर्देश पिछले हफ्ते रोजाना कोविड मामलों में उछाल देखने के बाद जारी किए गए हैं.


इसके अलावा भोपाल रेल मंडल ने भी साफ कर दिया है कि मास्क पहनने संबंधी दिशा-निर्देश अब भी प्रभावी हैं और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है. हालांकि, रेल से सफर करने वाले यात्रियों ने मास्क को लेकर असहजता दिखाई है. उनका कहना है रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ही मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और प्रशासन यात्रियों पर इसका दबाव बना रहा है, यात्रियों को इसके लिए डाराना बंद करना चाहिए.


डीजीसीए ने सुरक्षाकर्मियों और ऑपरेटर्स को दिए ये निर्देश


डीजीसीए ने निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करें कि मास्क लगाए बिना कोई भी परिसर में प्रवेश न करे. वहीं, ऑपरेटर्स को निर्देश हैं कि वे एयरपोर्ट परिसर में कोरोना नियमों का पालन करने और चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करने की घोषणाएं और निगरानी बढ़ा दें


यह भी पढ़ें- Jabalpur Electricity News: जबलपुर में सरकारी बिजली कंपनी का बड़ा फैसला, उपभोक्ताओं को देगी पेपरलेस बिल


बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा था कि हवाई जहाज और हवाई अड्डों पर मास्क और हाथ साफ रखने के मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी के बाद विमानन नियामक ने मास्क संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कितना हुआ बदलाव? गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें दिल्ली से महाराष्ट्र तक तेल के लेटेस्ट रेट