Bhopal News: गौ मूत्र से स्नान कर आरिफ बन गया आनंद, अपने प्यार को पाने के लिए अपनाया हिन्दू धर्म
MP News: हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष आरिफ खान ने मुस्लिम धर्म छोडऩे की बात कही. विहिप-बजरंग दल के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने आरिफ की सहमति से हिन्दू धर्म में शामिल किया.
Bhopal News: अब तक सुनते और देखते आए हैं कि मोहब्बत में आदमी कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक नजारा राजधानी भोपाल (Bhopal) से 100 किलोमीटर दूर शुजालपुर तहसील में देखने को मिला है. यहां एक युवक अपने सच्चे प्रेम को पाने के लिए मुस्लिम से हिन्दू बन गया. विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाया.
इसी के साथ युवक आरिफ खान का मुंडन कराया, गौ मूत्र से स्नान कराया. मंदिर में माताजी के दर्शन-पूजन के बाद तिलक लगाकर और कलाई पर कलेवा बांधकर उसे सनातन धर्म ग्रहण कराया. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आरिफ खान अब आनंद तिवारी बन गया है.
दरअसल, शुजालपुर के नूरपुरा निवासी 30 वर्षीय आरिफ खान पिता यासीन खान कबाड़ी का काम करता है. युवक को एक हिन्दू युवती से प्रेम हो गया. दोनों ने साथ रहने का मन बनाया. 21 दिसंबर 2022 को दोनों शाजापुर कोर्ट पहुंचे, लेकिन जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के युवा पहुंच गए. इसके बाद युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया, जबकि युवक को पुलिस ने घर भेज दिया. हालांकि युवक आरिफ ने अपने प्यार को पाने के लिए धर्म परिवर्तन का मन बनाया.
आरिफ का नाम बदलकर आनंद तिवारी रखा गया
बुधवार को क्षेत्र में विहिप और बजरंग दल का शौर्य संचलन निकाला जाना था. यहां पहुंचकर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष आरिफ खान ने मुस्लिम धर्म छोडऩे की बात कही. मंच पर उपस्थित विहिप-बजरंग दल के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने आरिफ की सहमति से उसे हिन्दू धर्म में शामिल किया. आरिफ ने हिन्दू धर्म अपनाने के लए कलेक्टर काके आवेदन दिया.
स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को आरिफ ने सनातन धर्म अपनाया. विहिप बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश जादम के अनुसार न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आनंद का हिन्दू रीति रिवाज से उक्त युवती से विवाह कराया जाएगा. इधर आरिफ ने बताया कि हिन्दू धर्म में उनकी पहले से ही आस्था रही. हिन्दू धर्म अपनाने के बार आरिफ खान का नाम परिवर्तन कर आनंद तिवारी रखा गया है.
यह भी पढ़ें:- Golden Kulfi: इंदौर के इस बाजार में मिलती है सोने की कुल्फी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान