Bhopal News: आदिवासी युवाओं पर शिवराज सरकार की नजर, जल्द देगी यह सौगात
Bhopal News: सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 12 दिसंगर को 16 जिलों के रोजगार सृजन केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे. वह लाल परेड मैदान पर स्वयं सेवकों के शारीरिक प्रकट कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Bhopal News: साल 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बने आदिवासियों को लेकर अब पार्टी सतर्क है. साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब आदिवासियों को साधने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के चलते आदिवासी छात्रों के लिए राजधानी भोपाल में सुसज्जित हॉस्टल का निर्माण कराया है. इस हॉस्टल का उद्घाटन 11 दिसंबर को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे.
एमपी नगर में स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में हॉस्टल का निर्माण सीएसआर फंड से तैयार कराया गया है. इसी हास्टल में संघ आदिवासी युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी देगा. बता दें, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के पहले दिन 11 दिसंबर को दत्तात्रेय होसबोले लाल परेड मैदान पर स्वयं सेवकों के शारीरिक प्रकट कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे.
एमपी नगर में वनवासी कल्याण परिषद के एकलव्य संकुल परिसर में कौशल विकास केन्द्र के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान इंडिया ऑयल कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक दीपक बसु व वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट भी मौजूद रहेंगे.
सृजन केन्द्र का शुभारंभ
सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 12 दिसंगर को 16 जिलों के रोजगार सृजन केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे. मध्यभारत प्रांत के सभी 16 जिलों के केन्द्रों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा. बता दें कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 12 जनवरी से देशभर में स्वाबलंबी भारत अभियान की शुरुआत की जाएगी.
तीन दिवसीय व्याख्यान मेला
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले अपने दौरे के अंतिम दिन 13 दिसंबर को रवीन्द्र भवन में भारत विचार संस्थान न्यास भोपाल द्वारा तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का भी शुभारंभ करेंगे. शाम छह बजे सीबीआई के पूर्व निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में इस शुभारंभ किया जाएगा. मुख्य वक्ता दत्तात्रेय होसबोले श्रेष्ठ भारत बनाने में प्रबुद्ध जन की भूमिका विषय पर प्रबुद्ध श्रेणी के श्रोताओं के समक्ष विचार रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Betul Borewell Update: तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन को बीते 62 घंटे, अभी भी 2 फीट की खुदाई बाकी