Bhopal News: कांग्रेस(Congress) की मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) के कथित तौर पर विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताए जाने पर बीजेपी(BJP) के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा(Vishnu Dutt Sharma) ने सख्त एतराज जताया है. उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी विधानसभाध्यक्ष से आग्रह किया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम(Girish Gautam) को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य और नेता प्रतिपक्ष ने एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक, अशोभनीय और सदन की मयार्दा के विरुद्ध कदाचार की श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की है. उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहा जो घोर आपत्तिजनक है.
संवैधानिक गरिमा के अनुकूल नहीं: शर्मा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि लोकसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव रखने वाले सदस्य ने सदन की गरिमा को गिराए जाने का कृत्य किसी भी दृष्टि से संवैधानिक मूल्यों और संवैधानिक गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता, इतने वरिष्ठ सदस्य द्वारा ऐसी गंभीर टिप्पणी से अन्य सदस्यों को भी ऐसे अमर्यादित आचरण की प्रेरणा मिल सकती है.
राजनीतिक दल के मुखिया की सोच को भी दर्शाती है: कमलनाथ
शर्मा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि कमलनाथ कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष हैं, उन्होंने ने की गई टिप्पणी संवैधानिक मूल्यों के प्रति एक राजनीतिक दल के मुखिया की सोच को भी दर्शाती है. कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहा जाना घोर आपत्तिजनक है, इसलिए ऐसे सदस्य के विरुद्ध संविधान के अनुच्छेद 194 और विधानसभा की प्रक्रिया और आचरण के नियम 264 वा 265 के तहत तथा सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने कृत्य का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है.
यह भी पढ़ें-