Bhopal Crime News: देवर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने वाले महिला को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह फैसला पांच साल बाद आया है, इस महिला ने बाद में देवर की भी हत्या कर दी थी. देवर की हत्या के मामले में अभी फैसला आना बाकी है.


पति को सेप्टिक टैंक में डाल ऊपर बना लिय़ा था कमरा


अदालत के फैसले के अनुसार, पांच साल पहले उर्मिला ने अपने देवर मोहन के साथ मिलकर अपने पति रणजीत सिंह की हत्या कर दी थी. पति की हत्या करने के बाद उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था. इस मामले की पड़ताल के बाद एसडीएम की मौजूदगी में सेप्टिक की खुदाई की गई, जिसमें से रणजीत का कंकाल मिला था. आरोपी उर्मिला पति के शव को सेप्टिक टैंक में दफनाने के बाद उसी पर कमरा बनाकर रह रही थी.


बाद में देवर को उतारा मौत के घाट


बता दें कि कोलार पुलिस को साल 2021 के मई महीने में अमरनाथ कॉलोनी के पास एक शव मिला था. इस शव को सूअर नोच रहे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह मामला हत्या का निकला. युवक की पहचान दामखेड़ा निवासी मोहन मीणा के रूप में हुई थी. जांच-पड़ताल के बाद इस मामले में पुलिस ने मृतक मोहन की भाभी उर्मिला से पूछताछ की.


पूछताछ में सामने आया कि उर्मिला ने ही मोहन की हत्या की है. हत्या के इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की. पति रणजीत की हत्या के मामले में न्यायालय ने शुक्रवार को आरोपी उर्मिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि देवर की हत्या के मामले में फैसला आना अभी बाकी है.


ये भी पढ़ें :-MP News: ग्वालियर में मुरैना के सहायक जेलर के घर लोकायुक्त की रेड, एक महीने में दूसरे जेलर पर कार्रवाई