MP Politics: कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में लगाई सेंध, पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे कांग्रेस में शामिल
MP News: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. यादवेंद्र सिंह यादव करीब 500 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी पहुंचे थे.
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब महज सात आठ महीने का समय ही शेष रह गया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बीते महीने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर से चुनावी आगाज कर दिया तो वहीं अब 25 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा कमलनाथ के गढ़ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं.
इधर प्रदेश की सियासत में दल बदल की राजनीति भी शुरु हो गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सेंध लगा दी है. बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है, दल बदलने के पीछे उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार ठहराया है.
500 गाड़ियों के साथ आए भोपाल
बता दें कि अशोक नगर की मुंगावली सीट से तीन बार विधायक रहे राव देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल आकर पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. यादवेंद्र सिंह यादव करीब 500 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी पहुंचे थे.
कमलनाथ ने लगाई सिंधिया के गढ़ में सेंध
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) March 22, 2023
- बीजेपी पूर्व विधायक के बेटे कांग्रेस में शामिल
- कांग्रेस में शामिल होने के पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया को ठहराया जिम्मेदार @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/2RPoKuVAHP
एक ही परिवार में तीन जिला पंचायत सदस्य
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा, "हमने अपने क्षेत्र में बीजेपी को खड़ा करने के लिए दिन रात मेहनत की है. मेरे परिवार में आज भी तीन-तीन जिला पंचायत सदस्य हैं. मैं, मेरी पत्नी और मेरी मां जिला पंचायत सदस्य हैं. लगातार तीन साल से अशोक नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. इस उपेक्षा की वजह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद से ही अशोक नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है.
'दलित आदिवासियों की जमीन पर कब्जा'
यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अशोक नगर में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. दलित आदिवासी लोगों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है या जबरदस्ती दलित आदिवासी किसानों से उनकी जमीन छीन ली जा रही है. उन्होंने बताया कि अशोक नगर में डेढ़ से दो किलोमीटर की कॉलानियां काटी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं थे वह आज करोड़ों रुपए के मालिक हैं. भ्रष्टाचार चरम है. कर्मठ बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की वजह से कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया है.
'खुद की इच्छा से शामिल हुए यादवेंद्र'
वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि यादवेंद्र अपनी स्वयं की इच्छा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं, इसके लिए यादवेंद्र सिंह यादव को कोई प्रलोभन नहीं दिया गया न ही कोई दबाव बनाया गया, बल्कि यादवेंद्र सिंह तो मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पीसीसी चीफ नाथ ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. अब जनता इस सरकार से ऊब गई है.
ये भी पढ़ें