MP News: सिमी आतंकी को NIA कोर्ट ने सुनाई 4 बार उम्रकैद, गंभीर अपराधों में 10 साल से चल रहा केस ट्रायल
NIA Court on SIMI Terrorist: कुख्यात सिमी आतंकवादी अबू फैजल ने इंदौर से यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई की है. उसके खिलाफ साल 2006 में पहला केस दर्ज हुआ था. फिलहाल उसके खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज है.
Bhopal NIA Court: मध्य प्रदेशी की भोपाल एनआईए कोर्ट ने गुरुवार (7 दिसंबर) पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर उनसे हथियार लूटने के आरोप में कुख्यात सिमी आतंकी अबू फैजल को चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आतंकी अबू फैजल वर्तमान में भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है. उस पर बीते दस साल से कोर्ट में केस ट्रायल चल रहा था. आतंकी फैजल पर एटीएस जवान की हत्या, भोपाल और मंदसौर बैंक डकैती केस सहित अभी तक आठ अपराधों में उम्र कैद हो चुकी है. जिसमें कोर्ट ने आरोपी को उसकी अंतिम सांस तक जेल में रहने का दंड दिया है.
अभियोजन की ओर से केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने बताया अबू फैजल पर आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के बीच की अहम कड़ी होने का आरोप है. 1 अक्टूबर 2013 को अबू फैजल साथी अमजद, शेख मेहबूब, असलम, जाकिर हुसैन व मो. सालिक के साथ खंडवा की जिला जेल से भाग गया था. इस दौरान उसने चार पुलिसकर्मियों पर प्राणघातक हमला कर उनसे रायफल और बाइक भी लूटी थी. इसी मामले में गुरुवार (7 दिसंबर) शाम एनआईए कोर्ट ने अबू फैजल को हत्या के प्रयास में दो बार आजीवन कारावास और दो हजार रुपये, लूट और डकैती में एक-एक बार आजीवन कारावास और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सिमी आतंकी को 8 अपराधों में उम्र कैद
इसके अलावा कोर्ट ने लोकसेवक पर कर्तव्य के दौरान चोट पहुंचाने के आरोप में 2 साल की सजा और दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. इस तरह आतंकी अबू फैजल को एक ही मामले में चार उम्र कैद की सजा दी गई है. इससे पहले अबू फैजल को खंडवा में पदस्थ एटीएस जवान सीताराम यादव की हत्या, भोपाल और मंदसौर स्थित बैंक डकैती के मामले सहित 8 अपराधों मे उम्र कैद की सजा हो चुकी है.
यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई कर चुका अबू फैजल
आतंकी अबू फैजल मूल रुप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हाल में वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अल्फा मेडिकल स्टोर, जुहू लाइन वायरलेस रोड में रहता था, उसने इंदौर में यूनानी चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई की है. उसकी शादी खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र की लड़की से हुई है. अबू के खिलाफ 2006 में इंदौर में पहला केस दर्ज हुआ था. फिलहाल उसके खिलाफ 14 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. जिसमें 28 नवंबर 2009 को खंडवा में पदस्थ एटीएस जवान सीताराम यादव की हत्या के अलावा दो हत्या के प्रयास, छह डकैती-लूट के अपराध भी दर्ज हैं. भोपाल के मणप्पुरम गोल्ड और मंदसौर की बैंक में डकैती डालने के मामले में भी केस दर्ज हैं. उस पर अहमदाबाद बम ब्लास्ट का मामला भी दर्ज है, फिलहाल उसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
MP CM Name: एमपी में सीएम के नाम पर फंसा पेंच! अब ये बड़े नेता लगाएंगे नैया पार!