रानी कमलापति की प्रतिमा के पास वीडियो बनाने वाला निकला पुलिसकर्मी? कमिश्नर ने बताई ये बात
MP News: भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के पास अश्लील वीडियो वायरल हुआ. सांसद आलोक शर्मा ने इसमें कार्रवाई की मांग की. आरोपी एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के पास बनाए गए अश्लील वीडियो के वायरल होने पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा भड़क गए हैं. भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कमिश्रर हरिनारायण मिश्र से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
कार्रवाई के बाद जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है, वह भोपाल की 23वीं बटालियन का पुलिस कर्मचारी है और उसका नाम जितेंद्र है. हालांकि, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि वायरल वीडियो बनाने वाला व्यक्ति अज्ञात है जानकारी लेने के बाद ही इसका खुलासा किया जा सकेगा कि वह कौन है. क्योंकि जिस पुलिस कर्मचारी की बात की जा रही है, उसने पूछताछ में बताया कि उसकी शक्ल तो इससे मिल रही है, लेकिन ये वो नहीं है.
अब पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल और मोबाइल डेटा के आधार पर पूरी जांच पड़ताल कर रही है कि वह युवक कौन है. क्या असली में वही 23वीं बटालियन का पुलिस कर्मचारी है या फिर कोई और?
महापौर रहते लगवाई थी प्रतिमा
बता दें, सांसद आलोक शर्मा जब भोपाल के महापौर थे, तब उनके कार्यकाल में रानी कमलापति की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी. सांसद शर्मा ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है. रानी कमलापति की प्रतिष्ठा करने के लिए मैंने महापौर रहते हुए जहां रानी कमलापति ने जौहर किया था, उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित कराई है."
उन्होंने आगे कहा, "उनकी प्रतिमा के सामने किसी ने अश्लील वीडियो बनाया है, जो आपत्तिजनक है. पुलिस कमिश्रर से आग्रह है कि जिसने यह वीडियो बनाया है, इसकी तहकीकात करके दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए."
यह भी पढ़ें: ईद-ए-मिलाद के पर्व पर भोपाल में दो बड़े समारोह, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी