Bhopal News: 24 दिन की बच्ची का ट्रेन में फेल हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर, मदद के लिए आधी रात दौड़ पड़े लोग
गुरुवार रात को वायरल हुए एक मैसेज के बाद भोपालवासी एक नवजात की मदद के लिए रेलवे स्टेशन दौड़ पड़े. इंसानियत का परिचय देते हुए 24 दिन की बच्ची के लिए हर संभव मदद की गई.
![Bhopal News: 24 दिन की बच्ची का ट्रेन में फेल हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर, मदद के लिए आधी रात दौड़ पड़े लोग Bhopal, Oxygen cylinder failed in the train while taking 24-day-old sick girl to Delhi, people ran for help Bhopal News: 24 दिन की बच्ची का ट्रेन में फेल हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर, मदद के लिए आधी रात दौड़ पड़े लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/ebcedd8242fbea9c432b5b36122cff3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लोगों ने गुरुवार को ये साबित कर दिया कि वे मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर रात के तकरीबन सवा 10 बजे एक मैसेज वायरल हुआ था. मैसेज में दिल की बीमारी से पीड़ित एक 24 दिन की नवजात के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की गई थी. फिर क्या था मैसेज वायरल होते ही स्टेशन मर मदद करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
नवजात को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ था फेल
बता दें कि निकिता प्रवीण सहारे की नवजात बच्ची को इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ऑक्सीजन सिलेंडर फेल हो गया था. जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया गया.
नवजात के लिए 15 किलो के ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी
वहीं मैसेज वायरल होते ही लोगो बच्ची की मदद के लिए भोपाल में ऑक्सीजन सिलेंडर खोजन लगे. मैसेज में कहा गया था कि नवजात को 15 किलो के सिलेंडर की जरूरत थी. इसके बाद भोपाल के समाजसेवी और अस्पताल संचालकों ने ऑक्सीजन का इंतजाम किया.
स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही मिले ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बता दें कि रात के दो बजे जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची तो उस समय वहां 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी मौजूद पाए गए. इसके बाद फौरन निकिता प्रवीण सहारे की बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया. और फिर पर्याप्त ऑक्सीजन के बंदोबस्त के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई.
ये भी पढ़ें
MP News: व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोवर को High Court से राहत, FIR पर कठोर करवाई को लेकर दिए ये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)