भोपाल में सुसाइड नोट के बाद सामने आया पायल मोदी का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप
Bhopal News: भोपाल में पायल मोदी आत्महत्या का प्रयास मामले में नया मोड़ आया है. पायल मोदी ने अपने सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके रिश्तेदारों पर आरोप लगाए हैं.

Bhopal Payal Modi Case: भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यालय पर ईडी की टीम ने 29 जनवरी को छापा मारा था. कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है, जो एक्सपोर्ट भी होते हैं. ईडी ने कंपनी के भोपाल, मुरैना, सीहोर सहित अन्य ठिकानों पर भी रेड डाली थी.
रेड के बाद किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पायल मोदी ने अपने सुसाइड नोट में चिराग पासवान और उनके रिश्तेदारों के नाम लिखे हैं. सुसाइड नोट में लिखा है, ''केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी ने मिलकर उनकी कंपनियों पर छापे डलवाए. ये सभी मंत्री पासवान की राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर CGST, FSSAI, EOW और ED जैसी एजेंसियों से कार्रवाई करवा रहे थे, जिससे उनका परिवार लंबे समय से परेशान था''.
पुलिस ने पायल का बयान दर्ज कर लिया है, अब पायल मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस, ईडी और पूर्व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो अस्पताल में भर्ती पायल के पति किशन मोदी द्वारा जारी किया गया.
वीडियो में पायल मोदी अपनी आप बीती बता रही हैं, "इन लोगों ने हमें परेशान कर रखा है. जीना मुश्किल कर दिया है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमें न्याय दिलाएं." पायल वीडियो में उन पर और उनके परिवार पर दबाव डालने और उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लग रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, "मैं क्या करती, कोई चारा ही नहीं बचा था. जब से 2023 में हमारे घर चोरी हुई, हमने जो भी कम्प्लेन की, कोई एक्शन नहीं हुआ. हमें परेशान करना शुरू कर दिया." पायल ने खास तौर पर चंद्रप्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे का नाम लिया और आरोप लगाया है कि यह लोग उन पर और उनके परिवार पर लगातार दबाव डाल रहे हैं .
पायल ने कहा, "चंद्रप्रकाश की पूरी टीम ने हमें परेशान कर रखा है. सुनील त्रिपाठी हमारे यहां से चोरी कर भागा था, इसकी एफआईआर दर्ज कराई, तब से ही हमें परेशान किया जा रहा है. नीतेश पंजाबी, बंटी शर्मा, भगवान सिंह राजपूत सभी लोगों ने हमें परेशान कर दिया है."
पायल ने आरोप लगाया कि चंद्रप्रकाश पांडे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं और उनके परिवार के खिलाफ यह सारी परेशानी चंद्रप्रकाश की पूरी टीम ने शुरू की. पायल ने दावा किया कि सभी आरोपी चिराग पासवान के पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह मामला जयश्री गायत्री फूड कंपनी के खिलाफ ईडी द्वारा की गई छापेमारी से जुड़ा हुआ है. पायल मोदी के पति किशन मोदी का आरोप है कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के कारण ही उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है. पायल मोदी का यह वीडियो उस समय सामने आया है जब वह अस्पताल में भर्ती हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Basant Panchami: भोजशाला में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
