Bhopal News: भारतीय जनता पार्टी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 6 जुलाई को भोपालवासी ‘मां के सम्मान’ में एक साथ 12 लाख पौधे रोपित करेंगे. पौधारोपण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अधिक से अधिक पौधारोपण हो इसके लिए सीएम डॉ. यादव ने बैठक में दिशा निर्देश देकर अभियान को सफल बनाने की बात कही.

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान जन सहयोग से सफल होगा. अभियान के लिए अधिकतम जन सहभागिता के प्रयास किए जा रहे है. प्रदेश के दो बड़े नगरों में अनेक संगठन अभियान से जुड़ रहे हैं. इंदौर जिले में जहां 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, वहीं राजधानी भोपाल सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर एक दिन में ही 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे. भोपाल जिले में 12 लाख पौधे ‘मां के सम्मान’ में लगाए जाएंगे.

 

शेष पौधे भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे. भोपाल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. 

 

विद्यार्थियों को दें विरासत की जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पौधरोपण के अभियान के साथ युवाओं को जोड़ कर उन्हें पर्यावरण का महत्व बताना प्रशंसनीय है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को विरासत से जोड़ने का कार्य भी किया जाए. भोपाल जिला पर्यटन परिषद और अन्य संस्थाएं विद्यार्थियों को पुरातात्विक महत्व के स्थानों, विज्ञान संग्रहालय और अन्य संग्रहालयों की सैर करवाएं. भोपाल में ऐसे जीवंत प्रयास होने चाहिए जिससे राजधानी एक मॉडल बने और अन्य स्थानों पर उसकी चर्चा हो. 

 

पौधरोपण के लिए भोपाल के 350 स्थान चयनित

भोपाल में करीब 350 स्थल पौध रोपण के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से कलियासोत डैम, आदमपुर खंती, कीरत नगर, केम्पा वृक्षारोपण मुगालिया कोट, समरधा जंगल रेंज तथा कलारा बैरसिया भी शामिल हैं. कुल 480 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य है. एक पेड़ मां के नाम एवं हरित महोत्सव अभियान को भोपाल में ‘एक वृक्ष भोपाल के नाम’ से भी प्रचारित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत व्यापक पौध रोपण होगा. राजधानी हरे भरे पौधों से सजेगी. भोपाल में 6 जुलाई को व्यापक पौध रोपण के अंतर्गत एक दिन में 12 लाख पौधे लगेंगे.