8 पुलिस वाहनों को नुकसान, 148 km तक पीछा, ऐसे पकड़ा गया वीडी शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारने वाला
Bhopal Crime News: कोलकाता में प्याज की बोरियां पहुंचाकर वापस मध्य प्रदेश लौट रहे एक ट्रक ड्राइवर ने नशे की हालत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की एसयूवी में टक्कर मारी और फरार हो गया.

MP News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के वाहन को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को आखिरकार पकड़ लिया गया. लेकिन इस व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस को कई किलोमीटर तक उसका पीछा करना पड़ा. इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर ने इस दौरान कुछ और वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति का पुलिस ने 148 किलोमीटर पीछा किया. इस दौरान इस व्यक्ति ने पुलिस के 8 वाहनों को भी टक्कर मारी और बैरिकेड तोड़ दी. घटना गुरुवार रात को भोपाल में हुई है. घटना के वक्त ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था.
टक्कर मारकर फरार हुआ था ट्रक ड्राइवर
पुलिस अधिकारी गोविंद मीना ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने वीडी शर्मा के एसयूवी को लालघाटी में गुरुवार रात 9.30 बजे टक्कर मार दी. इसके बाद वह नरसिंहगढ़ की तरफ भागा. पुलिस ने कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वाहन में वीडी शर्मा थे या नहीं लेकिन यह उनके वाहनों का काफिला था.
आरोपी ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब आरोपी अजय मालवीय कोलकाता से शुजालपुर की तरफ लौट रहा था. जैसे ही बीजेपी नेता के वाहन को टक्कर मारी गई उनके सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी. पुलिस ने गांधीनगर में ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक ड्राइवर बैरिकेड तोड़कर फरार हो गया.
पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया. उसने दो बार पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. इसके बाद कुरावर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे कचनारिया टोल प्लाजा में रोका गया लेकिन ड्राइवर ने पुलिस को टक्कर मार दी, जिसमें कॉन्स्टेबल संतोष वर्मा घायल हो गया.
पुलिस अधिकारी मीना के मुताबिक ट्रक ड्राइवर को आखिरकार उडानखेड़ी टोल प्लाज पर गिरफ्तार किया गया. ट्रक ड्राइवर ने इस बीच छह पुलिस थानों के आठ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसके खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- मंदसौर में 11वीं की छात्रा की दुर्घटना में मौत, CM मोहन यादव ने जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

