पुलिस कमिश्रर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, भोपाल के व्यापारी से की थी ठगी
Bhopal News: भोपाल पुलिस ने राजस्थान के अलवर से एक गिरोह को गिरफ्तार किया, जो आईपीएस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी अब तक 100 से अधिक लोगों से ठगी कर चुके हैं.
MP News: पुलिस कमिश्रर हरिनारायण के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी आईपीएस अधिकारियों के फोटो से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस का दावा है कि यह आरोपी अब तक 100 से अधिक लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बना चुके हैं.
तकनीकी विशेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार पुलिस पड़ताल के दौरान साक्ष्यों और तकनीकी विशेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. जिसके बाद एक टीम रवाना के अलवर के लिए रवाना की गई.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के सरगना 24 वर्षीय शकील खान निवासी रामगढ़ जिला अलवर और उसके साथ 26 वर्षीय सुनील प्रजापति निवासी नंगला बंजीरकां जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, पांच हजार रुपये नकद व अन्य दस्तावेज जब्त किए. दोनों आरोपी एक 8वीं तो दूसरा 10वीं तक पढ़ा है.
व्यापारी से की थी धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार 5 नवंबर को भोपाल निवासी महेश कुमार ने शिकायत की थी कि पुलिस कमिश्रर की फोटो लगी फर्जी फेसबुक आईडी के मैसेंजर से मैसेज भेजकर पुराना फर्नीचर बेचने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि था कि फर्नीचर खरीदने की अनुमति देने पर आरोपी ने क्यूआर कोड भेजकर करीब 45 हजार रुपये की धोखाखड़ी कर रकम ट्रांसफर करवा ली थी. पुलिस ने आवेदन की जांच और पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
ये भी पढ़ें: नवंबर की शुरुआत गर्म, लेकिन अंत में चरम पर होगी ठंड, जानें मौसम विभाग के अपडेट में क्या है?