भोपालवासी 15 अगस्त पर इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Bhopal Police Traffic Advisory: राजधानी भोपाल में 78वें स्वतंत्रता दिवस की जोरशोर से तैयारी हो रही है. लाल परेड में होने वाले मुख्य समारोह को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
![भोपालवासी 15 अगस्त पर इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी Bhopal Police Issued Traffic Advisory before Independence Day 2024 CM Mohan Yadav ANN भोपालवासी 15 अगस्त पर इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/558e9a1679d191b805fb6588a8ac1add1723620959933651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News Today: स्वतंत्रता दिवस का पर्व राजधानी भोपाल में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल रहेंगे और ध्वज वंदन के साथ ही परेड की सलामी लेंगे. मुख्य आयोजन को देखते हुए पुलिस ने भोपाल में ट्रैफिक प्लान बनाया है. इस दौरान कुछ मार्ग बंद रहेंगे, जबकि कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
पुलिस ने ट्रैफिक हेल्पलाइन
राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम के लिए कल गुरुवार (15 अगस्त) को सुबह 6 बजे से आवश्यकतानुसार वाहनों के प्रवेश, पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था की गई है.
इस दौरान लोक परिवहन के सभी वाहनों पर लाल परेड मैदान की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि किसी को परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालक यातायात टेलीफोन नंबर 0755-2677340, 2443850 जारी किया है.
बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
- इसी क्रम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेमस कॉम्पलेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए आजा सकेंगी.
दो पहिया-चार पहिया के लिए रुट
- रोशनपुरा चौराहे से यह वाहन बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आजा सकेंगे.
- कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए एमवीएम, पीएचक्यू ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाउस, रुस्तम खां आदि जगह पार्किंग व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: MP Weather News: एमपी में मानसून पर लगा ब्रेक, इन 7 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD जारी किया अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)