भोपाल में फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए जमीन पर उतरी पुलिस, NCB की कार्रवाई के बाद एक्शन
Bhopal News: भोपाल में फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए पुलिस ने छह टीमों का गठन किया है. सभी टीमों में 10-10 सदस्य शामिल किये गये हैं. जांच टीम अब तक 15 फैक्ट्रियों का सर्वे कर चुकी है.
Bhopal Drugs Factory: राजधानी भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ाने के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. अब सभी फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है. पुलिस ने सर्चिंग के लिए छह टीमों का गठन किया है. जांच टीम में 10-10 सदस्य शामिल किये गये हैं.
अब तक टीम 15 फैक्ट्रियों का सर्वे कर चुकी है. एसीपी रजनीश कश्यप कौल ने बताया कि भोपाल में संचालित सभी फैक्ट्रियों की सर्चिंग का निर्णय लिया गया है. सभी टीम बारी-बारी से फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल कर रही हैं. इस दौरान फैक्ट्रियों में मौजूद स्टॉक, मालिक, कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड सभी का डाटा जुटाया जा रहा है.
बता दें शनिवार को राजधानी भोपाल में गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की संयुक्त टीम ने 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ा किया था. 713 किलोमीटर दूर गुजरात और 788 किलोमीटर दिल्ली की टीम को राजधानी भोपाल में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री की भनक लग गयी थी. भोपाल में संयुक्त टीम की कार्रवाई ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया था. विपक्ष के हमले से सरकार भी बैकफुट पर आ गयी थी. गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
NCB की कार्रवाई के बाद एक्शन में भोपाल पुलिस
ड्रग्स केस में दो लोगों की गिरफ्तारी भोपाल से हुई. एक आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान 907 किलो एमडी ड्रग्स मिली थी. ड्रग्स की कीमत 1814.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में फैक्ट्री मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया है.
एनसीबी और एटीएस की कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस एक्शन मोड में है. राजधानी भोपाल में संचालित सभी फैक्ट्रियों की सर्चिंग करने के लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है. पुलिस की कार्रवाई से फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामदगी का मामला अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-