Bhopal Weather Update: राजधानी भोपाल में शनिवार-रविवार की पूरी रात झमाझम बारिश हुई. इस दौरान कभी हल्की तो कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा. रात भर में 4 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.
पूरी रात हुई झमाझम बारिश के साथ भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो गया है. इस सीजन में अब तक राजधानी भोपाल में 39.2 इंच बारिश हो चुकी है. शनिवार (24 अगस्त) दिन से रात तक में 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई.
औसत बारिश का कोटा पार
झमाझम बारिश से भोपाल में औसत बारिश के कोटे के अनुसार 39.2 इंच बारिश हो चुकी है. वैसे आमतौर पर भोपाल में सामान्य बारिश 37.6 इंच तक होती है. अभी ये आंकड़े और बढ़ने के आसार हैं.
दूसरी तरफ रात भर हुई बरसात की वजह से कई निचली बस्तियों में जलभराव जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज रविवार(25 अगस्त) को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
फिर खुले भदभदा के गेट
मूसलाधार बारिश की वजह से आज सुबह फिर भदभदा डैम के 11 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं. सबसे पहले सुबह 6.45 बजे एक गेट खोला गया, जबकि सुबह 8.15 बजे दूसरा गेट खोला गया.
इससे पहले शनिवार को भी दो गेट खोल गए थे. हालांकि दोपहर बाद बंद कर दिए गया था. इधर कलियासोत डैम के भी 13 में से 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है.
106 फीसदी बारिश की थी संभावना
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में इस बार 106 फीसदी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की यह संभावना अगस्त महीने में ही पूरी हो गई है. पिछली बार 18 फीसदी कम यानी लगभग 82 फीसदी (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक 37.6 इंच बारिश हो चुकी है.
बस्तियों में जलभराव के हालात
भारी बारिश की वजह से भोपाल में 50 से अधिक निचली बस्तियों में जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया, इसकी वजह से लोगों ने पूरी रात जागकर गुजारी.
बारिश के पानी से घर गृहस्थी का सामान बचाने के लिए लोग रातभर जद्दोजहद करते देखे गए. भारी बारिश और जलभराव जैसे हालात होने की वजह से 50 से अधिक निचली बस्तियों में बिजली सप्लाई भी बंद रही, जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई.
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी के रंग में रंगे CM मोहन यादव, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े इन स्थानों का करेंगे भ्रमण, जानें पूरी डिटेल